हरिहरगंज : सड़क के तालाब बनने की शिकायत पर स्थल पर पहुंचे बीडीओ

हरिहरगंज : सड़क के तालाब बनने की शिकायत पर स्थल पर पहुंचे बीडीओ


-- कविलास मंडल
-- 18 नवंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । शहर से सटे मोती राज महिला इंटर कॉलेज रोड में अंबा गांव के समीप अररुआ-तुरी की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर कई दिनों से सैंकड़ों घरों के नालियों का पानी का जमाव हो गया है। जिससे अंबा, अररुआ कला, चड़करिया, तुरी, बरवादोहरी, लंगुराही, करमलेवा, प्रसलेवा, विशुनपुर, पीपरा आदि कई गावों के हजारों लोगों को आवागमन के दौरान भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए बीडीओ जयप्रकाश नारायण, मिशन सिटी मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को सड़क पर जलजमाव का जायजा लेते हुए इस वजह से हो रही लोगों की परेशानियों की जानकारी ली।

मौके पर मौजूद मुखिया संघ सह राकांपा प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीणों की इस समस्या से बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को जानकारी देकर जनहित में तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने का आग्रह किया। इसके लिए वे खुद भी प्रयासरत बताया। वहीं राजद नेता बुधन सिंह यादव, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार मेहता, कामेश शर्मा, मिथलेश विश्वकर्मा, शुभम ठाकुर, मुकेश मेहता, कामदेव शर्मा आदि भी इस समस्या के शीघ्र निदान का आग्रह अधिकारियों से किया।

बता दें कि इसके पहले अंबा गांव के दर्जनों घरों के नालियों का पानी गांव से पश्चिम की ओर निर्मित नाला होते हुए गांव के ही अन्य व्यक्तियों के निजी रैती परती खेत से सिड़हा में जा गिरता था। किंतु अब उस जमीन में उक्त व्यक्ति द्वारा मकान बनाने के लिए मिट्टी की भरावट कर दी गई है जिससे पानी निकास अवरुद्ध हो गया। जिस कारण कई दिनों से हरि मिठाई दुकान से लेकर मेघा इंटर प्राईजेज, इलेक्ट्रिक सह इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान तक करीब दो सौ फिट में सड़क पर जल जमाव से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है। इस वजह से स्कूल और कोचिंग सेंटरों पर जाने में छात्र-छात्राओं को भी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों की माने तो सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण कराने के बाद ही इसका स्थाई निदान निकलेगा।

इस बाबत बीडीओ ने ग्रामीणों को कई सार्थक सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। हर व्यक्ति को समाज और जनहित का कार्य जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के कारण यह परेशानी हो रही है। ग्रामीण आपस में मिल बैठकर उन व्यक्तियों को विश्वास में लेते हुए बहरहाल पानी का निकास कराएं ताकि सड़क पर जल जमाव न हो। बीडीओ ने अगले दो महीने के अंदर योजना स्वीकृत कराकर नाला निर्माण कराने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।

उधर मोतीराज महिला इंटर कॉलेज के समीप पोखरा स्थित मुहल्ले का पानी भी सड़क पर बह रहा है जिससे मुहल्लेवासियों समेत अन्य लोग भी परेशान हैं। ग्रामीणों अधिकारियों को इसका भी समाधान करने की मांग की।इस सबनध में ग्रामीणों बताया कि अधूरा नाली निर्माण की वजह से पानी सड़क पर जमा है। इसे देखते हुए नगर पंचायत के मिशन सिटी मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने तत्काल जलनिकासी को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने में पूरा मदद करने की बात कही। इस अवसर पर शुभम कुमार ठाकुर, संजीव पासवान, अंकित शर्मा, राजू मेहता, अजय पासवान, विकास प्रजापति, अशोक कुमार यादव, महेंद्र यादव, मिथलेश विश्वकर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।