प्रेम त्रिकोण में दो मर्डर किया : खुद भी सुसाइड करने की कोशिश की
झारखंड के गोड्डा से प्रेम त्रिकोण में दो मर्डर किये जाने का मामला सामने आया है । खबर के मुताबिक एक टीचर ने साथी शिक्षक और शिक्षिका को गोली मार दी है और खुद भी सुसाइड करने की कोशिश की है । पोड़ैयाहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय में गोलीबारी होने से 2 शिक्षकों की मौत की खबर मिल रही है। वहीं, एक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है ।
गोलीबारी के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक और शिक्षिका को गोली मारी फिर खुद पर भी गोली चला दी। घटना स्कूल की लाइब्रेरी के कमरे में हुई है।
बताया जा रहा है गोली चलाने वाले शिक्षक का शिक्षिका के साथ पहले से प्रेम प्रसंग था। लेकिन बाद में शिक्षिका की दोस्ती दूसरे शिक्षक से बढ़ने लगी। इसी आक्रोश में पहले शिक्षक ने दोनों पर गोली चला दी और फिर खुद को भी शूट कर सुसाइड करने की कोशिश की। गोली चलाने वाले शिक्षक का नाम रविरंजन बताया जा रहा है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में एडमिट किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली खबर के मुताबिक रविरंजन ने तीन बार गोली चलाने के लिए तीन देसी कट्टा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने तीनों देसी कट्टा को बरामद कर लिया है और मामले की तफ्शीश में जुट गयी है ।