राजेश कुमार वर्मा उर्फ फंटूश हत्याकांड में 4 गिरफ्तार : पलामू में अब भी जारी है गैंगवार
पलामू । पिछले 8 नवंबर को मेदिनीनगर शहर के बीएन कॉलेज ग्राउण्ड के पश्चिम स्थानीय निवासी राजेश कुमार वर्मा उर्फ फंटूश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । अपराधियों ने जब फंटूश को गोली मारी थी तब संध्या 6 बजे के आसपास का वक्त रहा होगा । तब फंटूश अपने घर के पास ही अपना स्कूटी खड़ा करके बैठा हुआ था । फंटूश के पेट में तीन गोली लगी । गोली लगने के बाद भी उसने एक अपराधी को दबोच लिया था । अपराधियों की संख्या चार थी । दूसरे अपराधी ने फंटूश के चंगुल से अपने साथी को छुड़ा लिया और भगा ले गया । घटना के बाद मौके पर आये लोग फंटूश को एमएमसीएच ले गये । वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया । लेकिन रांची ले जाने के क्रम में सतबरवा के पास ही फंटूश ने दम तोड़ दिया ।
फंटूश की मौत के बाद उसके भाई राकेश वर्मा ने शहर थाना में पांच अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी । जिसमें कुणाल सिंह का भाई चंदन सिंह, अमृतेश्वर सिंह, सोनू कुमार, छोटू सिंह, सोनू कुमार और तारिक साह शामिल हैं। इस हत्याकांड के उद्भेदन हेतु पलामू एसपी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । इसके बाद पुलिस टीम द्वारा इस घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में चन्दन सिंह (पिता सिद्धेश्वर सिंह सा० हमीदगंज, पुलिस लाईन के पीछे, थाना शहर जिला पलामू) तारिक शाह (पिता अबुल हसन शाह सा० पहाड़ी मुहल्ला, श्मशान घाट के पास, थाना शहर जिला पलामू), अमृतेश्वर सिंह उर्फ छोटका बाबू (पिता मंगलदेव सिंह सा० अघोर आश्रम थाना शहर जिला पलामू), सोनु कुमार चन्द्रवंशी उर्फ यश वर्मा (पिता शशि कुमार चन्द्रवंशी उर्फ पट्टु राम सा०चेयरमैन रोड, घोडेया स्कुल पुराना खस्सी मार्केट, थाना शहर जिला पलामू) हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किये गये एक देशी लोडेड कट्टा, एक पिस्टल (7.65 एम0एम0), दो खोखा और दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया है । आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में घटना को अंजाम देने का मुख्य कारण जून 2020 में शहर थाना अन्तर्गत कुणाल सिंह की हत्या का बदला लेना बताया है ।
फंटूश के पहले हुई थी श्वेतकेतु की हत्या, यह भी कुणाल सिंह हत्याकांड का आरोपी था
फंटूश के पहले हमीदगंज के रहने वाले श्वेत केतु उर्फ चंगू को 25 दिसंबर 2021 को बिहार के डेहरी में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । वह डेहरी के पाली रोड से गुजर रहा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उसे टारगेट करके मार दिया था । हत्या से नौ माह पहले श्वेतकेतु कुणाल मर्डर केस में जमानत पर जेल से बाहर आया था ।
कभी कुणाल सिंह का करीबी माना जाता था फंटूश
कहा जाता है कि कभी फंटूश कुणाल सिंह का काफी करीबी था । लेकिन कुछ मुद्दों पर उसका कुणाल सिंह से विरोध हुआ और फिर वह डॉन डब्लू सिंह से मिल गया । बाद में फंटूश ने ही डब्लू सिंह को बताया था कि कुणाल सिंह उसकी हत्या कराने के फिराक में है। फंटूश से मिली जानकारी के बाद डब्लू सिंह ने कुणाल की हत्या का प्लान बनाकर कुणाल सिंह की हत्या करवाने का फैसला किया ।
पुलिस की तत्संबंधी अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि 25-26 अप्रैल 2020 को सभी आरोपियों ने मिलने का फैसला किया । सभी 27 अप्रैल को शांतिपुरी के मैदान में जमा हुए और इसी दिन कुणाल सिंह की हत्या करने का फैसला ले लिया गया।
कुणाल की हत्या के दिन आरोपी अमरेश मेहता ने कुणाल की कार को सफारी से टक्कर मारी थी, जबकि अन्नू विश्वकर्मा और विजय शर्मा ने कुणाल सिंह को तीन गोली मारी थी । इस पूरे हत्याकांड को तीन मिनट में अंजाम दिया गया था । यह सब तीन जून 2020 को हुआ था ।