पलामू के छतरपुर में नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गयी : 335 लीटर शराब भी मिली

पलामू के छतरपुर में नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गयी : 335 लीटर शराब भी मिली


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू जिले के छतरपुर के हुलसम पंचायत के कोदवरिया गांव में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी है ‌। उत्पाद और स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी उक्त कार्रवाई में उक्त गांव के लखपतिया सिंह नामक व्यक्ति के यहां की गयी छापामारी में 335.88 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ अंग्रेजी शराब के कई मशहूर ब्रांड के रैपर और खाली बोतल, ढक्कन आदि भी बरामद किये गये हैं । यह कार्रवाई पलामू उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रदीप शर्मा और छतरपुर पुलिस की ओर से अशोक महतो की टीम द्वारा की गयी थी ।

इस मामले में लखपतिया सिंह पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । हांलाकि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी और वह फरार हो गया । यह व्यक्ति पहले छोटी सी दुकान की आड़ में महुआ का दारू बेचा करता था । इस काले धंधे में मुनाफा हुआ तो वह नकली अंग्रेजी शराब बनाने का धंधा बड़े पैमाने पर करने लगा । कोदवारिया, मंझौली गांव का छोटा सा टोला है जहां मात्र चार-पांच घर हैं । आस पास जंगल है । इसी टोले से होते हुए सड़क छतरपुर से पाटन जाती है ।

अवैध शराब बनाने-बेचने की कई फैक्टरियां है इस इलाके में

छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के छतरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा और हरिहरगंज इलाके में अवैध और नकली शराब बनाने की दर्जनों अवैध फैक्टरियां हैं । छतरपुर के चेराईं का एक व्यक्ति तो बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाता बेचता है । हरिहरगंज के कई लाइन होटलों में भी नकली शराब बेची जाती है । बिहार-झारखंड की सीमा पर भी कई जगहों पर से ऐसी अवैध कारोबार की खबरें आती रहती हैं । पुलिस और उत्पाद विभाग को अभी और भी चौकस होना होगा ।