इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार ममता भूईयां ने पर्चा दाखिल किया : मौके पर मौजूद रहे गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता

इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार ममता भूईयां ने पर्चा दाखिल किया : मौके पर मौजूद रहे गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन बुधवार को भाजपा के विष्णु दयाल राम, भागीदारी पार्टी (पी) के सत्येन्द्र कुमार पासवान, एसयूसीआई (सी) के महेंद्र बैठा के अलावा इंडिया गठबंधन की राजद उम्मीदवार ममता भूईयां ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । नामांकन के लिए वे करीब ढाई घंटे तक समाहरणालय के अंदर रहीं । नामांकन के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव आदि मौजूद थे ।

पर्चा दाखिल करने के पूर्व गठबंधन के नेताओं ने मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में जनसभा किया । जनसभा में कांग्रेस, राजद, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आप पार्टी के नेता शामिल थे । जनसभा को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिहार के विधायक बीरेंद्र सिंह, गौतम सागर राणा, कांग्रेस नेता अनंत प्रताप देव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया । मंत्री सत्यानंद भोक्ता का कहना था कि 10 वर्षों तक बीडी राम जी का कार्यकाल रहा है । लेकिन उन्होंने इलाके में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है । मोदी सरकार झूठा शासन और झूठे राशन की सरकार है ।

गठबंधन के नेताओं का कहना था कि वे वर्ष 2004 के इतिहास को दुहरायेंगे । मोदी सरकार की नीतियों, बेरोजगारी और महंगाई से लोग पूरी तरह आजिज आ चुके हैं और इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है । कुछ नेताओं का यह भी कहना था कि ममता भूईयां बाहरी नहीं हैं । वे इलाके की, घर की बेटी हैं और लोग उन्हें जरूर चुनेंगे ।