JSSC CGL की एक एक सीट बिकी थी 20 से 26 लाख में : पटना और गया में रटाया गया था आंसर
रांची । रविवार को संपन्न हुई JSSC CGL के तीसरी पाली की परीक्षा रद्द हो चुकी है । सरकार ने परीक्षा रद्द करने का कारण अपरिहार्य बताया है । हांलाकि स्पष्ट हो चुका है कि प्रश्नपत्र लीक होने के कारण उक्त पेपर रद्द किया गया है ।
अब समाचार आ रहे हैं कि पूर्व से ही माफियाओं ने पूरे परीक्षा को हाई जैक कर लिया था । सूत्रों और कुछ खबर वेबसाइट में छपी खबरों के मुताबिक प्रश्न पत्र लीक होने में बिहार कनेक्शन भी सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा माफिया ने पहले ही प्रश्न पत्र उड़ा लिए थे। उसका आंसर-की भी बनवा लिया था। बिहार, हरियाणा और राजस्थान के परीक्षा माफिया ने प्रश्न-पत्र उड़ाने के बाद मोटी रकम लेकर परीक्षार्थियों से सौदा किया था । इसके लिए हर जिले में दलाल रखे गये थे और एक एक सीट 20 से 25 लाख में बिकी थी !
यह भी बताया जा रहा है कि पटना के कुर्जी में प्रश्न पत्र के साथ आंसर भी रटवा दिया। फिर उन्हें गया लाया गया। वहां के एक बैंक्वेट हॉल में फिर से आंसर रटाया गया। इसके बाद इन्हें लेकर शनिवार रात परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हो गया। इसी दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने ही पेपर वायरल कर दिया जिन्हें यह शक था कि उनका दिया हुआ पैसा कहीं पानी में न चला जाए !
वैसे, समाचार लिखे जाने तक सरकार ने पूरी परीक्षा रद्द नहीं की है । वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की है । लेकिन इस पूरे परिप्रेक्ष्य में उन परीक्षार्थियों की स्थिति की कल्पना करिये जिन्होंने इस परीक्षा के लिए 8 वर्ष तक मेहनत की, उनके अभिभावकों ने आर्थिक तंगी में भी उनके लिए संसाधन जुटाये और माफियाओं ने एक ही झटके में उनकी तमाम उम्मीदों को धुआं धुआं कर दिया...