दुल्हन ने बारातियों के बीच जाकर कर दिया डांस तो नाराज होकर दुल्हा ने किया शादी करने से इंकार
समाचार डेस्क । बैंड बाजा पर मस्त होकर दुल्हन ने बारातियों के बीच जाकर डांस कर दिया । दुल्हन की इस हरकत से दुल्हा कुछ इस कदर नाराज हुआ कि उसने शादी करने से ही इंकार कर दिया । नाराज दुल्हा शादी से मना करते हुए बारात लेकर वापस लौट गया । आगे क्या हुआ, इसके लिए यह पूरी रिपोर्ट आपको पढ़नी होगी...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव का रहने वाला एक लड़का दुल्हन लेने के लिए बारात लेकर फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा चौकी क्षेत्र के फरीदपुर मोड़ के पास स्थित विवाह मंडप में पहुंचा । बारात के दौरान जब दुल्हन पक्ष के लोग बारात के साथ डांस करने लगे तो वहां पर कुछ लोगों ने डांस करने के लिए दुल्हन को भी बुला लिया । दुल्हन जब डांस करने लगी ते दुल्हा को यह बेहद नागवार लगा और इसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन के बीच लड़ाई हो गई । इसके बाद नाराज दूल्हा अपने परिजनों के साथ बारात लेकर वापस अपने गांव चला गया । जब इस मामले की जानकारी दुल्हन के परिवार को हुई तो वे दंग रह गए । दूल्हे के इंतजार में सजधज कर बैठी दुल्हन इस बात से नाराज इस मामले को पुलिस ले तक ले गई ।
पुलिस को जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के साथ पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जिसके बाद फोन के माध्यम से दूल्हे से संपर्क करने की कोशिश की । लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया । फिर पुलिस की टीम सीधे दूल्हे के घर चली गई । पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को काफी समझाया और आखिर में पुलिस ने दूल्हे को मना लिया । इसके बाद वह बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया और पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न होने के बाद सुबह दुल्हा दुल्हन को अपने घर ले गया ।