एक देशी कट्टा के साथ तीन और 490 ग्राम अफीम के साथ दो गिरफ्तार

एक देशी कट्टा के साथ तीन और 490 ग्राम अफीम के साथ दो गिरफ्तार

मेदिनीनगर । जिले की चैनपुर थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ जारी है । इस बावत पुलिस बाद में विस्तृत सूचना देगी ।

मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र राजवाडीह बाईपास रोड से गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी उत्तम रॉय के नेतृत्व में पुलिस ने 490 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपी - अनिल राजपूत और संजय कुमार को गिरफ्तार किया है । उक्त दोनों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

इधर, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन हनुमान मंदिर के निकट दो टैंपू की आमने सामने की टक्कर हो गयी । घटना में एक ही परिवार के कई लोग जख्मी हो गये और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी । ये लोग एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे । टैंपू ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।

एमआरएमसीएच में भर्ती एक घायल ने बताया कि सारे लोग 23 अप्रैल को शादी समारोह में लठैया के लरमी में बहनोई सत्येन्द्र सिंह के घर गए थे। भांजे की शादी थी। वहां से आज सुबह लौट रहे थे। रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

मृत महिला की पहचान राजधानी देवी (32) पति अर्जुन सिंह के रूप में हुई है। घायलों में सविता देवी (30) पति उमेश सिंह, कविता देवी (40) पति अनिल सिंह, अर्जुन सिंह (35) पिता सुरेश सिंह, ममता कुमारी (15) पिता मनोज सिंह, कमल देवी (40) पति मनोज सिंह, शकुंती देवी (25) पति अनिल सिंह, सुजीत कुमार (12) पिता अर्जुन सिंह, मनीषा कुमार (5) पिता संतोष सिंह, लक्ष्मी कुमारी (5) पिता मनोज शामिल हैं। सभी घायल पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के छापर गांव निवासी बताए गए हैं। घटना के बाद से दोनों टेम्पो के चालक फरार हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।