हुसैनाबाद के इस पंचायत की भूमि क्या इस साल भी रहेगी प्यासी

हुसैनाबाद के इस पंचायत की भूमि क्या इस साल भी रहेगी प्यासी

पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखण्ड के बेलबिगहा पंचायत के चार गांव- काजरात, नावाडीह, लमार और धावाबार के किसानों को इस वर्ष भी रेलवे द्वारा पइन भरे जाने के कारण सिंचाई हेतु नहर का पानी नहीं मिल सकेगा। ज्ञात हो कि पूर्व से रेलवे लाईन के बगल से बने पइन से ही उक्त गांवों के किसानों की भूमि की सिंचाई होती थी लेकिन रेलवे के कंस्ट्रक्शन कार्य के कारण वर्ष 2021 में ही पइन भर दिया गया। जिसके बाद उक्त चार गांव के किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हुई जिसके कारण लगभग 1500 एकड़ सिंचित भूमि को सिंचाई हेतू पानी नहीं मिल सकेगा।

पिछले वर्ष 30 जुलाई को किसानों ने सिंचाई की समस्या को लेकर बैठक की थी । किसानों ने अपनी इस सिंचाई की समस्या को विभिन्न माध्यमों से जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है।

आहर भरे जाने से बढ़ी और किसानों की समस्या

बारिश का पानी आहर में जमा होता था । जिससे नहर बंद हो जाने पर कुछ दिन तक आहर के नीचे की भूमि की सिंचाई की जाती थी और जलस्तर भी बना रहता था । लेकिन इस वर्ष काजरात में आहर भर दिए जाने से किसानों की समस्याएं और भी बढ़ गईं। अब किसानों को भी लगने लगा है कि इनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता । इन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।