कौशल किशोर जायसवाल ने पलामू डीडीसी को भेंट किया नेपाली रुद्राक्ष का पौधा

कौशल किशोर जायसवाल ने पलामू डीडीसी को भेंट किया नेपाली रुद्राक्ष का पौधा


-- प्रमुख संवाददाता
-- 25 फरवरी 2022

पलामू डीडीसी मेघा भारद्वाज दो दिन पहले आदर्श ग्राम डाली का निरीक्षण करने गयीं थीं । डाली के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने इस दौरान उन्हें नेपाली रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया ।

उन्होंने कहा कि डीडीसी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि डाली पंचायत को सांसद आदर्श पंचायत की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगीं ताकि ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिल सके ।

पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने बताया कि इस दौरान डीडीसी ने उनके द्वारा लगाये गये मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान का भी भ्रमण किया और वहां लगाए गए दर्जनों विदेशी एवं विलुप्त प्रायः पौधों का अवलोकन किया।  उस दौरान उन्होंने भूटान का सिंदूर का फल अपने हाथों में लेकर प्रसन्नता जाहिर की । पार्क परिसर में बन रहे विश्व का पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर का भी उन्होंने निरीक्षण किया।  ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया अमित कुमार जायसवाल  ने  उप विकास आयुक्त को पौधा के गुलदस्ता देखकर स्वागत करते हुए कहा कि आदर्श पंचायत में मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ पंचायतवासियों को दिलाने का  अनुरोध किया ।

इस दौरान उन्होंने कौशल नगर में 5 लाख लीटर पानी की  क्षमता वाले पानी टंकी के निर्माण में हो रहे विलंब से भी डीडीसी को अवगत कराया। उन्होंने कौशल नगर में स्टेडियम बनाने का भी आग्रह किया ताकि वहां के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मुकम्मल प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके। 

मौके पर बृजेश कुमार, उप मुखिया अफजाल अंसारी, बसीर अंसारी, सुचित कुमार, रामजी प्रसाद, विनोद यादव, लल्लू प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, सूरज कुमार, कृष्णा सिंह, उमेश यादव,  उमेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, जिला समन्वयक मुफ्ती अनवर,  उपेंद्र राम, शुभम आदि उपस्थित थे।