उंटारी रोड : चार माह से जलमीनार खराब, पानी पीने को ग्रामीण परेशान

उंटारी रोड : चार माह से जलमीनार खराब, पानी पीने को ग्रामीण परेशान


-- धनंजय तिवारी
-- 6 मार्च 2022

पलामू। जिले के उंटारी रोड प्रखंड के ग्राम पंचायत मुरमा कला के ग्राम चेचरिया में वार्ड सदस्य प्रमोद विश्वकर्मा के घर के पास पिछले चार माह से जलमीनार खराब है, जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि यह जलमीनार मुखिया के द्वारा करीब दो लाख उन्चास हजार रूपए की लागत से लगाया गया था । जल मीनार में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगे होने के कारण अधिकतर जगहों पर बहुत ही कम दिनों में कई जलमीनार खराब होकर बंद पड़े हैं।

इस संबंध में जल सहिया उषा देवी एवं पंचायत के मुखिया बसंती देवी को कई बार ग्रामीणों द्वारा बोलने पर उनके द्वारा सिर्फ अश्वासन दिया गया। लेकिन उक्त जालमीनार को अभी तक नहीं बनवाया गया । इस कारण इस इस गांव में मनुष्य से लेकर जानवर को भी पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है ।

ग्रामीणों का कहना है कि वहां लगे चापाकाल भी कई महीनों से खराब हैं । आपको बताते चले कि वहां के ग्रामीण पानी पीने के लिए इसी जलमीनार और चापाकल के भरोसे थे। परंतु इनके खराब होने से पानी पीने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहां के सुचिता देवी, शांति देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, शीतल देवी, प्रतिमा देवी, कुणाल विश्वकर्मा, पंकज आदि ग्रामीणों ने अधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द उनलोगों की समस्याओं का निदान किया जाए।