गांजा को लेकर हुये विवाद में हुसैनाबाद में दोस्त ने ही दोस्त को मारी थी गोली : तीन गिरफ्तार
पलामू जिले के हुसैनाबाद थानाक्षेत्र में गुजरे बुधवार को दोस्तों ने ही दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया था । गुरूवार को पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
इस मामले में पलामू पुलिस द्वारा जो प्रेस बयान जारी किया है उसके मुताबिक - "बीते 24 जनवरी को समय करीब 10:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की अमन चैन आपसी विवाद को लेकर गोली चली है । जिसमे गौतम सिंह को दो गोली लगी है एवं अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में ले जाया गया है। उक्त घटित घटना के संबंध में दिनांक 24.01.2024 को समय 12:30 बजे आवेदक चन्द्रदेव सिंह पिता स्व0-बैजनाथ सिंह सा०-अमन चैन मुहल्ला सैदाबाद थाना हुसैनाबाद जिला पलामू के द्वारा दिये गए फर्दबयान के आधार पर हुसैनाबाद थाना कांड संख्या- 26/2024 दिनांक-21.01. 2024 धारा–307 / 120(B) भा0द0वि0 एवं 25 (1-B)/26/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठन किया गया जिसमें थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी शामिल थे। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान 1. दीपक कुमार सिंह पिता योगेश सिंह उर्फ दलभजन सिंह सा०- विशुनपुर, 2. रिशु पासवान उर्फ रिशु राज पिता बिरेन्द्र कुमार सा० बिहारी विगहा थाना हुसैनाबाद वर्तमान पता-समता स्कुल जपला एवं 3. रंजय कुमार पासवान पिता रामजी राम सा0- सिमरी धमनी थाना–माली जिला—औरंगाबाद (बिहार) वर्तमान पता-मुनी सिंह चौक तीनो थाना हुसैनाबाद जिला पलामू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पकडाये व्यक्तियों से पुछताछ के क्रम में पता चला कि तीनो अभियुक्तों के अलावे एक अन्य अभियुक्त विवेक कुमार सिंह एवं जख्मी गौतम सिंह चारों दोस्त थे । ये सभी मिलकर गौतम के अमन चैन स्थित मकान में पहले से गौतम के साथ रिशु और रंजय गांजा पी रहे थे । जिसके कुछ समय बाद गौतम के घर दीपक और विवेक भी आये । सभी मिल के गांजा पीने लगे । उसी क्रम में पहले से बनाये गये योजना के तहत विवेक ने अचानक अपने पास से देशी कट्टा निकालकर गौतम के उपर दो गोली फायर किया। जिसमे से एक गोली गौतम के बांये सीने के पास एवं एक गोली पेट के नीचे लगा। उसके बाद सभी वहां से भाग गये। घटना के एक दिन पूर्व शाम में गांजा पीने एवं गांजा के लेन-देन को लेकर आपस विवाद हुआ था ।"
छापामारी दल में अजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद, समीर तिर्की, थाना प्रभारी हुसैनाबाद, सुचित राणा, हुसैनाबाद थाना (अनुसंधानकर्ता), सौरभ कुमार, विनोद राम, बीर बहादुर सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे ।