शेरघाटी से इमामगंज होते हुए डाल्टनगंज तक नई रेलवे लाइन निर्माण से संबंधित मामले को पलामू सांसद ने सदन में उठाया
पलामू । सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत गया-शेरघाटी, इमामगंज, डालटनगंज वाया रफीगंज स्वीकृत नई रेलवे लाइन निर्माण से संबंधित अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया। श्री राम ने कहा कि पलामू जिला देश के 112 आकांक्षी जिलों में से एक है, स्वभावतया प्रगति के पथ पर पिछड़ा हुआ है। इसके बहुत सारे इलाके की जनता आजादी के 75 वर्ष के बावजूद रेल की सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसा ही एक क्षेत्र में हरिहरगंज, पाटन, छतरपुर, नौडीहा बाजार प्रखंड है। इस क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए एवं यहां की जनता को रेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए गया-शेरघाटी, इमामगंज, डालटनगंज वाया रफीगंज रेल लाइन की स्वीकृति कई वर्ष पूर्व दी गई थी। परंतु आज तक उक्त परियोजना पर धरातल पर काम नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023.-2024 के बजट में उक्त रेलवे लाइन के निर्माण हेतु सर्वे कार्य के लिए 20 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके लिए मै माननीय रेल मंत्री जी को बधाई एवं धन्यवाद देता हॅू। परंतु इस कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में कई कोयला खदानों में उत्पादन का कार्य प्रारंभ होने वाला है जिसमें सरकारी कोयला की खदानें भी हैं एवं निजी खदानें भी। रेलवे को कोयला के परिवहन से राजस्व की अत्यधिक प्राप्ति की संभावना है। साथ ही इस क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से अनुरोध है इस रेल खंड के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करायें ताकि बिहार एवं झारखंड दोनों राज्यों के निवासियों को रेल से आवागमन की सुविधा मिल सके।