फरहिना से खुशबू बनी युवती मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर जब पहुंच गई कोर्ट
मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक विशेष प्रेम कहानी का मामला पहुंचा । अपने प्रेम को पाने के लिए फरहिना नामक मुस्लिम युवती ने धर्म की दीवार तोड़ दी और करण नाम के हिंदू युवक से शादी करने पर अड़ गई । फरहिना पहले खुशबू बनी और मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने कोर्ट पहुंची । फिर कोर्ट को कहा कि वो करण से ही शादी करेगी और उसके साथ ही रहेगी ।
करण और फरहिना मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं । डेढ़ साल पहले दोनों के बीच प्रेम हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया था । लेकिन, बीच में धर्म की दीवार आ गयी । इसके बाद फरहिना ने खुशबू बनकर करण के साथ मंदिर में शादी कर ली । फरहिना के समाज के लोगों ने धर्म को लेकर सवाल उठाया तो उसने सीधे कहा कि वो हिंदू बनेगी और करण के साथ रहेगी ।
फरहिना खातून ने बताया कि हाल ही में दोनों घर से फरार हो गए, जिसके बाद उसके परिजनों ने करण और उसके परिवार के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज करवा दिया । जिसके बाद फरहिना ने वकील से सम्पर्क किया और कोर्ट पहुंची । उसने कोर्ट में करण से शादी की बात कही । फरहिना ने मीडिया के सामने बताया कि उसके परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ हैं, और बार-बार धमकी भी दे रहे हैं । ऐसे में अब कई सामाजिक संगठन भी फरहिना के सपोर्ट में आ गए हैं ।
करण और फरहिना बालिग हैं । इस मामले में अधिवक्ता ने बताया कि दोनों ने अपने मन से शादी की है । परिवार की तरफ से केस किया गया था, जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जहां फरहिना का बयान दर्ज कराया गया । इसके बाद उसे उसके पति के साथ ससुराल जाने की इजाजत मिल गई है ।