छतरपुर : देवगन के ग्रामीणों ने एक ऐसे व्यक्ति को 7 अपहरण कर्ताओं के चंगुल से बचाया, जिसकी हत्या संभावित थी...

Chhatarpur: Villagers of Devgan rescued a man from the clutches of 7 kidnappers whose murder was probable

छतरपुर : देवगन के ग्रामीणों ने एक ऐसे व्यक्ति को 7 अपहरण कर्ताओं के चंगुल से बचाया, जिसकी हत्या संभावित थी...
छतरपुर : देवगन के ग्रामीणों ने एक ऐसे व्यक्ति को 7 अपहरण कर्ताओं के चंगुल से बचाया, जिसकी हत्या संभावित थी...

-- प्रमुख संवाददाता
-- 18 जुलाई 2021

बीते शनिवार को पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र के देवगन मंदिर के समीप ग्रामीणों ने एक अपहृत व्यक्ति को 7 अपहरण कर्ताओं के चंगुल से बचाकर पुलिस को तो सौंपा ही, सभी सातों अपहरण कर्ताओं को भी पुलिस को सकुशल सौंप दिया । कहा जा रहा है कि अपहर्ताओं का यह गैंग बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव के सिमरी टोला में रहने वाले व्यवसाई शैलेन्द्र चन्द्रवंशी का अपहरण करके उसकी हत्या करने की नीयत से छतरपुर के देवगन डैम के पास शनिवार की दोपहर लेकर आए थे ।  हांलाकि, अपहृत व्यक्ति को भी पकड़े गये सातों व्यक्ति के गिरोह का ही बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि अपहृत भी कभी उक्त व्यक्तियों के साथ ही व्यवसाय करता था । आपस में लाखों रूपयों को लेकर खटपट हुई तब सातों ने मिलकर इसका अपहरण किया और देवगन ले आये ।

सभी खा-पी रहे थे और बकझक कर रहे थे, चरवाहों ने भांप लिया... तो पकड़े गये

देवगन के ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग शनिवार को दोपहर में चार चक्कों वाली दो गाड़ी से आये थे । गाड़ी को देवगन मंदिर के नीचे मैदान में खड़ी कर दिया और सभी मंदिर और डैम के बीच वाली जगह में दक्षिण पश्चिम की ओर चले गये । कुछ देर बाद एक गाड़ी और उसमें सवार व्यक्ति वहां से वापस लौट गये । शेष लोग वहीं पर मंदिर और डैम के बीच में खा-पी रहे थे । वहीं पर जानवर चला रहे चरवाहों ने देखा कि 8 में से एक व्यक्ति कुछ खा-पी नहीं रहा है । वह बहुत उदास है और बिना चप्पल का है । शेष लोग उसपर रौब झाड़ रहे हैं ।

कभी बेहद नक्सल प्रभावित रहे देवगन के चरवाहों को यह समझते देर न लगी कि दाल में काला है । उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी । तीन से साढ़े तीन बजे के बीच काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर के पास जमा हो गये । कुछ ने कथित अपराधियों की गाड़ी घेरा और कुछ ने गुरिल्ला अंदाज में आठों व्यक्तियों को धर दबोचा । अपहृत व्यक्ति को छोड़कर 7 व्यक्तियों का हाथ पीछे से बांध दिया । कड़ाई करने पर सातों ने बताया कि शैलेन्द्र चंद्रवंशी का अम्बा थाना के भलुआड़ी गांव के प्रदीप मेहता के साथ पैसे के लेनदेन का मामला था । शैलेन्द्र पैसा नहीं दे रहा था इसलिए उसे उनलोगों ने नवीनगर और कुटुंबा के बीच में शिवपुर से उसको पकड़ा और यहां ले आये । उनका कहना था कि पहले शैलेन्द्र उन्हीं के साथ व्यवसाय करता था । पकड़े गये कुछ लोगों का कहना था कि वे लोग बहकावे में बीयर और मुर्गा की लालच में आ गये थे ।

3 बजे से ही ग्रामीणों ने घेरा था, दो घंटे बाद पुलिस पहुंची

मुखिया पति सह वरिष्ठ माले नेता रामराज‌ पासवान ने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने छतरपुर थाना प्रभारी को फोन लगाया । लेकिन पांच बार फोन करने के बाद भी थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया । फिर एसडीपीओ को भी फोन करने पर फोन नहीं उठाया गया । तब उन्होंने इसकी सूचना पलामू एसपी तक भिजवायी । इस मामले पर एसपी के संज्ञान लेने के बाद छतरपुर एसडीपीओ की अगुआई में पुलिस की टीम देवगन डैम के पास पहुंची और सात अपहरणकर्ताओं को छतरपुर थाना लेकर आई ।  

गिरफ्तार अपराधियों में चार बिहार के और तीन पलामू के

गिरफ्तार अपराधियों में दीपक मिश्रा पिता महेन्द्र मिश्रा ग्राम सरातु थाना टण्डवा का, विकाश कुमार वर्मा पिता प्रदीप मेहता ग्राम तेलहारा थाना अंबा का, प्रदीप कुमार मेहता पिता अर्जून मेहता ग्राम भलुआड़ी थाना अम्बा का,  राजू कुमार पिता विनोद पासवान ग्राम अंधारीबाग थाना पिपरा का, राजकुमार मेहता पिता द्वारिका मेहता ग्राम सीमरहुआ थाना अम्बा का, रंजन कुमार यादव पिता फुलेश यादव ग्राम बलहा थाना पिपरा का और विकास कुमार पिता महेन्द्र साव ग्राम बेला थाना टंडवा का है ।


इनपर फिरौती के लिए अपहरण करने का मामला छतरपुर थाना में (थाना काण्ड संख्या 139/2021, दिनांक 17.07.2021, धारा 364ए भाद0वि0) दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

पकड़े गये 7 अपराधियों में से विकास कुमार वर्मा का अपराधिक इतिहास है । इसके विरूद्ध छतरपुर थाना काण्ड संख्या 34/05, दिनांक 02.03.2015, धारा 392, 302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट, बरवाडीह थाना काण्ड संख्या 17/15, दिनांक 17.03.2015 धारा 399,402, 120बी0 भा0द0वि0, बरवाडीह थाना काण्ड संख्या 18/15, दिनांक 17.03.2015. धारा 25 (1-b)ए. 26, 35 आर्म्स एक्ट, अंबा थाना काण्ड संख्या 08/14. दिनांक 23.01.2014, धारा 302, 120बी0 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है ।

पकड़े गये सातों अपराधियों के पास से रोजा वाहन सं0 JH02AU 2942, डस्टन वाहनसं0 9106LS 5616, पल्सर वाहनसं0 JH01EE 6624 एवं आठ पीस‌ मोबाईल बरामद किया गया है ।

पुलिसिया कार्रवाई टीम में पुलिस निरीक्षक वीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शेखर कुमार, एसआई अरविन्द कुमार सिंह, एएसआई प्रियरंजन कुमार के नाम बताये गये हैं ।