पलामू : रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में वगैर काम के डकार ली मनरेगा की राशि

Palamu: The amount of MNREGA was taken without work in Ramgarh block area.

पलामू : रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में वगैर काम के डकार ली मनरेगा की राशि

-- जेम्स हेरेंज (संयोजक, झारखण्ड नरेगा वाच)
-- 12 जून 2021

पलामू जिले में कोरोना संक्रमण के बीच भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं । मनरेगा योजनाओं में बिना काम किये ही फर्जी दस्तावेज़ (खासकर मजदूरों के नाम संधारित कर) राशि गबन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं ।

ताजा मामला रामगढ़ प्रखंड के बेड़मा बभंडीह का है जहाँ कोरवादोहरी टोला में बिरसा मुंडा के खेत में डोभा निर्माण स्वीकृत है । जिसका योजना कोड 3405002025/IF/7080901378229 है ।‌ इसकी प्राक्कलित राशि 1.31 लाख है । कोरवादोहरी टोला के ग्रामीणों को योजना स्वीकृति की कोई जानकारी नहीं है और न ही पिछले 2 महीने के दौरान कोई डोभा निर्माण का कार्य किया गया है । जबकि उक्त योजना में 10 मई से 2 जून तक 13 मजदूरों के नाम से 49950 रूपये की फर्जी निकासी कर ली गई है । सिर्फ यही नहीं उन मजदूरों के नाम से 3 से 9 जून तक डिमांड भी किया गया है । पिछले वित्तीय वर्ष में 63722 रूपये की निकासी कर ली गई थी‌।

दूसरी योजना विकास बारला के खेत में डोभा निर्माण है. जिसका योजना कोड 3405002025/IF/7080901378230 है । इसकी प्राक्कलित राशि 1.31 लाख है । लाभुक स्वयं यहाँ के वार्ड सदस्य भी हैं‌ । उन्होंने योजना स्थल को दिखाते हुए बताया कि योजना पिछले बरसात के पहले ही पूर्ण कर ली गई थी । पंचायत के मुखिया ने कहा कि अभी बिल फ़ाइनल नहीं हुआ है । फोटो वगैरह कराना है । फिर उसी ने कोठी महुआ के मजदूरों से झाड़ी सफाई कराई है । योजना में इस साल दूसरा कोई काम नहीं किया गया है ।

जबकि इस योजना में भी 10 मई से 23 मई तक 32400 रूपये की निकासी की गई है । पिछले साल इसमें 52364 रूपये की निकासी की गई थी । इसमें कोरवादोहरी टोला विकास बारला एवं उनकी पत्नी नमलेन समद, किशोर कंडूलना, आशिष कंडूलना, कुंवारी मुरुम, विश्वासी बागे, फगुआ कंडूलना, सुधीर कंडूलना और मेरी अल्बीना सोय के नाम से दो-दो सप्ताह का हाजरी बनाया गया है । इनमें से सुधीर कंडूलना राजमिस्त्री का काम हमेशा करते हैं । मेरी अल्बीना अभी 10 दिन पूर्व नए बच्चे को जन्म दी हैं । फगुआ कंडूलना काफी बुजुर्ग हैं ।

ऐसी ही तीसरी योजना ग्राम-बेडमा, कोरवा दोहरी से हरि भुइयाँ के घर होते हुए शिव स्थान तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण है । इसमें भी ग्रामीणों ने बताया पूरा काम जेसीबी द्वारा एक महीने पूर्व करा लिया गया है । लेकिन इसमें मुखिया, रोजगार, पंचायत सचिव और प्रखंडकर्मियों की मिलीभगत से लगातार फर्जी मजदूरों के नाम से सरकारी राशि की गबन की जा रही है । उपरोक्त गड़बड़ियों से सबंधित शिकायतों पर कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों से पत्राचार करते हुए कार्रवाई की मांग की जाएगी ।

योजना स्थल भ्रमण के दौरान भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र भुइयां, जिला कमिटी सदस्य सरफराज आलम एवं सोशल ऑडिट स्टेट रिसोर्स पर्सन मिथिलेश कुमार मौजूद थे ।