छतरपुर : बारिश में बह गया सुंगरी के जमुनियां नाला का ह्यूम पाईप, 5 से अधिक गावों का आवागमन बाधित

Chhatarpur: Hume pipe of Jamuniya Nala of Sungri got washed away in the rain, traffic of more than 5 villages disrupte

छतरपुर : बारिश में बह गया सुंगरी के जमुनियां नाला का ह्यूम पाईप, 5 से अधिक गावों का आवागमन बाधित

-- प्रमुख संवाददाता
-- 24 जून 2021

पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित सहरसवा-खैरादोहर पथ में सुंगरी के समीप जमुनियां नाला  पर ह्यूम पाईप डालकर बनाया गया पुलिया पानी में बह गया । इस पुल के बह जाने से सुंगरी, चहलथान, पटखाही, भलही, हेनहे आदि गावों का आवागमन बाधित हो गया है ।

छतरपुर मध्य की जिप सदस्या स्मृति गुप्ता ने कहा कि उस इलाके की यह प्रमुख सड़क है । उक्त नाला पर पुल निर्माण के लिए जिला से लेकर राज्य तक के अधिकारियों को वे कई बार लिख चुकी हैं लेकिन पुल नहीं बना । फिलहाल जिला प्रशासन किसी भी मद से उक्त पुल को दुरुस्त करवाये ताकि हजारों लोगों का आवागमन बाधित न हो । पुल के उस पार विद्यालय और इस पार सुंगरी गांव है । स्कूल खुलने पर भी बच्चे विद्यालय नहीं जा पायेंगे ।

यह सड़क पहले पीएमजीएसवाई मद से बना था । लगभग पांच वर्ष पहले फिर इस सड़क को आरईओ विभाग ने बनाया । लेकिन दोनों बार उक्त नाला पर छोटा पुल न बनाकर ह्यूम पाईप डाल दिया गया । सड़क निर्माण भी ऐसा हुआ कि यह सड़क हमेशा खस्ताहाल ही रही ।