समीक्षा बैठक में भानु प्रताप शाही ने लगायी क्लास, कहा- घूसखोरी बंद नहीं किये तो जनता के हवाले कर देंगे

In the review meeting, Bhanu Pratap Shahi organized a class, said - if bribery is not stopped, then we will hand it over to the public

समीक्षा बैठक में भानु प्रताप शाही ने लगायी क्लास, कहा- घूसखोरी बंद नहीं किये तो जनता के हवाले कर देंगे

-- संवाददाता
-- 24 जून 2021

डंडई (गढ़वा) । डंडई प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रखंड के पदाधिकारियों तथा प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की ।

बैठक में विधायक भानु प्रताप शाही ने बीडीओ सोमा उरांव से कहा प्रखंड कर्मियों के विरुद्ध प्रखंड वासियों लगातार शिकायत मेरे पास आ रही है । ये लोग पीएम आवास, मनरेगा योजना, दाखिल खारिज, पेंशन स्वीकृति में लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं । मनरेगा योजना का कुआं, रोड, शेड सहित कई योजनाओं के मटेरियल पेमेंट में भेन्डर द्वारा 40 प्रतिशत काटकर लाभुकों को भुगतान किया जा रहा है। जबकि किसी भेंडर के पास बालू, छड़, गिट्टी, ईंट नहीं है। इसके वावजूद भी सारा सामान का भाउचर दिया जा रहा है। बिना अर्हता पूरा किए हैं भेंडर बने बैठे हैं । पशु शेड ऐसे लाभुकों को दिया जा रहा है जिनके पास एक भी पशु नहीं है। इस बिंदु पर उन्होंने बीपीओ राहुल कुमार को भी जमकर फटकार लगाई। राशन वितरण में भी काफी गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिलने पर विधायक ने एमओ बालकृष्ण शर्मा को भी कड़ी फटकार लगाते हुए  कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो अतिरिक्त राशन दिया जा रहा है, वह कहीं नहीं बट रहा है । सारा राशन डीलर डकार जा रहे हैं और आप बेखबर हैं । इन सभी चीजों पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आप लोग अपना लेनदेन की दुकान बंद कर दीजिए। कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी  सुधर जाइए वरना दूसरी बार समीक्षा बैठक में मैं चुपचाप बात नहीं करूंगा । सीधे आप लोगों को जनता को हवाले कर दूंगा । अगर मेरे क्षेत्र में काम करना है तो ईमानदारी से करें अन्यथा आप अपना ट्रांसफर दूसरे क्षेत्र में करा लें।

बैठक में बीडीओ सोमा उरांव तथा आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमुद रंजन से प्रखंड में वैक्सीनेशन की जानकारी ली । विधायक द्वारा डॉ कुमुद रंजन से वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूछे जाने डॉक्टर कुमुद रंजन द्वारा जवाब नहीं मिल पाया । जिस पर विधायक आग बबूला हो गए । उन्होंने कहा कि सारा देश वैक्सीनेशन पर फोकस किए हुए हैं और आप लोग का ध्यान कहीं और है ? किस बात के डॉक्टर हैं आप?

वीडियो द्वारा बताए गए आंकड़ा से वैक्सीनेशन का डोज प्रखंड में मात्र10 परसेंट के आसपास ही दिए जाने पर विधायक ने काफी रोष व्यक्त किया। विधायक ने खेद व्यक्त करते हुए कहा प्रखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बहुत धीमा है। इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। जिससे प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य हो सके। प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिये
मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड प्रतिनिधि, डीलर तथा सभी धर्म गुरुओं को लोगो को जागरूक करने की जिम्मेवारी दें। कोरोना वैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित है। वैक्सीन से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

अब देखना यह है कि इस समीक्षा बैठक में विधायक ने जो निर्देश दिया है, प्रखंड कर्मी उसका कितना पालन करते हैं ! बैठक में प्रधान सहायक अभयानंद कुमार, बिजली विभाग के जेई देववंश ठाकुर, मनरेगा विभाग के जेई मुकेश कुमार दुबे, अंचलाधिकारी चोना राम हेंब्रम, सहायक अजीत कुमार, बीटीएम अजय साहू सहित विभिन्न विभाग से आए हुए पदाधिकारी और कर्मी तथा भाजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।