अपने कमरे में सो रहे थे पति पत्नी को सांप ने डंसा: झाड़-फूंक के चक्कर में गई दोनों की जान

अपने कमरे में सो रहे थे पति पत्नी को सांप ने डंसा: झाड़-फूंक के चक्कर में गई दोनों की जान

पलामू जिले के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के नावाडीह गांव में एक दुखद घटना घटी है । घटना बीते बुधवार की देर रात की है । गांव के ही बैजनाथ साव (50वर्ष) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी (45वर्ष) अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे । वे जब गहरी नींद में थे तभी अचानक कहीं से एक विषधर आया और बारी बारी से दोनों को डंस लिया । दोनों ने यह बात परिजनों को बतायी । परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक के लिए करीब 15 किलोमीटर दूर कोसियारा जंगल ले गये जहां पर मांत्रिकों ने घंटों झाड़-फूंक किया । लेकिन पति पत्नी की स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती ही चली गयी ।

गुरूवार की सुबह दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया । इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतक के दो नाबालिग बच्चे अब बेसहारा हो चुके हैं ।

दो महीने में सर्पदंश के 92 मामले, 8 की हुई मौत, अंधविश्वास के चक्कर में गयी सभी की जान

पिछले दो महीने में पलामू जिले में सर्पदंश की 92 घटनायें हो चुकी हैं । इन घटनाओं में अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है । अधिकतर लोगों की जान अंधविश्वास के कारण झाड़-फूंक में वक्त जाया करने और अंतिम समय में ही अस्पताल याद आने के कारण हुई है ।

जून महीने में सांप काटने से पलामू में चार लोगों की मौत हुई । जबकि जुलाई के महीने में भी अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है । पलामू में जून महीने में 35 लोगों को सांप ने डंसा । जबकि जुलाई में अब तक 57 लोग सर्पदंश के शिकार बन चुके हैं । सर्पदंश के बाद मरने वालों में पाटन इलाके से दो, छतरपुर इलाके के एक, चैनपुर के एक, सतबरवा के एक, मनातू के एक और नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के दो व्यक्ति शामिल हैं ।

पर्याप्त मात्रा में है एंटी वैनम, एक्सपर्ट भी हैं तैयार

पलामू सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार के विभाग में पर्याप्त मात्रा में एन्टी वैनम है और एक्सपर्ट स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात हैं । जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 हजार से भी अधिक एंटी वैनम मौजूद हैं । मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल, छतरपुर, विश्रामपुर, हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में सांप काटने के मामलों को लेकर स्पेशल टीम भी तैनात की गई है ।