मौनी अमावस्या को करिये कुछ उपाय और पा लीजिए कालसर्प दोष से मुक्ति

मौनी अमावस्या को करिये कुछ उपाय और पा लीजिए कालसर्प दोष से मुक्ति


-- समाचार डेस्क
-- 30 जनवरी 2022

कालसर्प दोष जिन जातकों की कुंडली में होता है, उनका जीवन संघर्ष से भरा रहता है । ज्योतिष के अनुसार ऐसे जातकों के जीवन में महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे नहीं होते हैं । निराशा का भाव रहता है और बार-बार हानि का सामना करना पड़ता है । इस दोष से मुक्ति पाने के लिए माघ मास की अमावस्या यानि मौनी अमावस्या के दिन कुछ आसान उपाय करके मुक्ति पा सकते हैं । मौनी अमावस्या 1 फरवरी दिन मंगलवार को है ।

कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करें ये 5 काम

मौनी अमावस्या के दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करने से इस दोष से राहत मिलती है । पूजा के बाद नाग-नागिन के इन स्वरूपों को सफेद फूलों के साथ नदी में प्रवाहित कर दें । ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है ।

इस दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा करें । इसके बाद शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें । शिव कृपा से कालसर्प दोष दूर हो सकता है ।

मौनी अमावस्या के दिन सायं के समय तुलसी के पौधे के समीप घी का दीपक लगाएं और 108 परिक्रमा करें । इससे जीवन में सात्विकता आने के साथ ही समस्त प्रकार के संकटों का नाश होता है ।

घर के ईशान कोण में शाम को गाय के घी का दीपक जलाएं । दीपक में रुई की बत्ती की जगह लाल धागे का उपयोग करें । दीपक में केसर की पत्तियां डाल दें, इससे भी लाभ होगा ।

इस दिन 1008 महामृत्युंजय मंत्र के जाप करते हुए भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक कराएं, इससे व्यक्ति के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी । साथ ही आर्थिक संकटों का समाधान भी होगा ।
(नोट :- उपरोक्त बातें धार्मिक व ज्योतिषीय आधार पर लिखी गयीं हैं । हम उपरोक्त कथन को तथ्यात्मक ठहराने का दावा नहीं कर रहे ।)