पलामू/गढ़वा: NH98 किनारे एक होटल सहित अन्य तीन वारदात में चोरों ने नकद और लाखों के आभूषण लूटे

Palamu / Garhwa: Thieves looted cash and jewelery worth lakhs in three incidents including a hotel along NH9

पलामू/गढ़वा: NH98 किनारे एक होटल सहित अन्य तीन वारदात में चोरों ने नकद और लाखों के आभूषण लूटे

-- संवाददाता
-- 2 सितंबर 2021

नावा बाजार (पलामू ) । नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग चोरी की वारदात में बीते बुधवार की रात चोरों ने लाखों की संपत्ति लूट ली । पतरिहा गांव में वासुदेव कुमार भुइयां के घर में डाका डालकर आधे दर्जन अज्ञात चोरों ने 15 हजार नगद और अन्य घरेलू सामग्री सहित जेवरातों की चोरी की । वहीं NH-98 पर कंडा के पास लाडो लाइन होटल मे 55 हजार नगद, बरतन बर्तन और  एक बाइक लूट लिया । होटल मालिक मनोज मेहता ने बताया कि 6 चोर में से तीन मुंह बांधे हुए थे और तीन के पास हथियार था । पहले चोरों ने हथियार का भय दिखाकर होटल में जमकर खाना खाया और फिर वहां मौजूद गाड़ी वालों और होटल के सभी लोगों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की । नावा बाजार पुलिस ने उक्त घटनाओं में जांच शुरू कर दी है ।

नावा बाजार प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच 98 मुख्य पथ के किनारे उप स्वास्थ्य केंद्र इटको से समरसेबुल चुरा कर भाग रहे कथित चोर चेगौना निवासी अजिमुद्दीन अंसारी को हिरासत में लिया गया है । यह व्यक्ति चोरी के मामले में पहले भी चार से पांच बार जेल जा चुका है । पुलिस ने इसके पास से समरसेबल, एक्सल ब्लैड, तार, टीवीएस लूना गाड़ी बरामद किया है ।

गढ़वा में भी हुई चोरी की वारदात

गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में बुधवार की रात्रि 9 बजे भगवान पासवान के घर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लगभग एक लाख की चोरी कर ली और फरार हो गए।  जानकारी के अनुसार रात्रि में भगवान पासवान सपरिवार छत पर सो रहे थे। इसी बीच चोर घर में घुस गये और घर में रखे जेवरात और नगदी सहित खेत के कागजात से भरा एक थैला चोरी कर चंपत हो गए।

भगवान पासवान जब छत से नीचे उतरे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और घर में रखा समान बिखरा पड़ा है। उन्होंने घटना की सूचना केतार थाना को दी । घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । गुरुवार की सुबह मायर गांव की पहाड़ी के पास चरवाहों की नजर फेंके हुए कपड़ों और तीन बैग पर पड़ी । सूचना मिलने पर पीएसआई संजय हेंब्रम व कृष्णा उरांव ने फेंके गये सामान बरामद किये । इस मामले में भगवान पासवान ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है ।