छठी JPSC मामले में दोषी अधिकारियों को जेल भेजा जाए : बंधु तिर्की

Officers convicted in sixth JPSC case should be sent to jail: Bandhu Tirkey

छठी JPSC मामले में दोषी अधिकारियों को जेल भेजा जाए : बंधु तिर्की

-- संवाददाता
-- 12 जून 2021

छठी JPSC मामले में बंधु तिर्की ने कहा है कि दोषी अधिकारियों को जेल भेजा जाए । हर JPSC विवादित रहा है, लेकिन हर बार सिर्फ छोटे अधिकारियों पर ही कार्रवाई हुई और बड़े अधिकारी बच निकले । जबतक बड़े अधिकारियों को जेल नहीं भेजा जाएगा, तब तक गड़बड़ी का सिलसिला नहीं थमने वाला । उक्त बातें उन्होंने पलामू के मेदिनीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कही ।

उन्होंने कहा कि JPSC ने दर्जनों छात्रों का करियर बर्बाद कर दिया ।JPSC के कारण पूरे देश में झारखंड की बदनामी हो रही है । उन्होंने इस मामले में राज्यपाल और सीएम को पत्र लिखा है । JPSC के अध्यक्ष मेरिट बनाते है, फिर उनका ट्रांसफर हो जाता है, दूसरी जगह फिर वो बोर्ड के अध्यक्ष बन जाते हैं, लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं होती ।  बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार मामले में सख्त कदम उठाए ।