लातेहार : गारू थानाक्षेत्र के पीरी जंगल में शिकारी युवकों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 ग्रामीण की मौत, एक घायल

Latehar: Encounter between hunter youths and police in Piri forest of Garu police station area, 1 villager killed, one injured

लातेहार : गारू थानाक्षेत्र के पीरी जंगल में शिकारी युवकों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 ग्रामीण की मौत, एक घायल

-- संवाददाता
-- 12 जून 2021

लातेहार जिले के गारू थानाक्षेत्र अंतर्गत पीरी जंगल में शिकार खेलने निकले हथियारबंद युवकों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी । इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गयी है ।

मृतक की पहचान ब्रह्मदेव सिंह (24) के रूप में की गई। मृतक पीरी गांव का ही रहने वाला है। जबकि एक गोलीबारी में घायल हुए युवक की पहचान दीनानाथ सिंह (25) वर्ष के रूप में की गई। उसे बांह में गोली लगी है। 

कुमंडीह के जंगलों में सीआरपीएफ, कोबरा और झारखण्ड जगुआर की टीमें अलग अलग क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहीं थी। इसी दौरान उंचाई पर बैठी एक पुलिस टीम ने कुछ हथियारबंद लड़कों को आते देखा। इसी बीच लड़कों ने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में एक युवक मारा गया। 

सर्च अभियान के दौरान पांच अन्य युवकों को हथियार के साथ पकड़ा गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे शिकार करने भरठुआ बन्दुक के साथ जा रहे थे । एक जानवर को देख उन्होंने जब गोली चलायी तो पुलिस की ओर से उनपर लगातार गोली चलायी जाने लगी । पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने पर अन्य लड़के भाग कर गांव में वापस चले गए । जबकि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया ।

ग्रामीणों ने बताया कि पीरी गांव के छह लड़कों के टोली भरठुआ बन्दुक के साथ खरहा या सूअर का शिकार करने निकले थे कि पुलिस से भिड़ंत हो गई। घटना स्थल गांव से बमुश्किल 50-70 मीटर की दुरी पर है। 

पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ की खबर गलत

इसके पूर्व यह सुचना आई थी कि कुकू-पीरी के जंगल में उग्रवादी मारा गया है। शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच नहीं, बल्कि शिकार खेलने निकली युवकों की हथियार बंद टोली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। दोनों तरफ से चली इस गोलीबारी में एक ग्रामीण युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था ।