स्टोन चिप्स लदे तीन हाइवा को जब्त नहीं करने के मुद्दे पर निलंबित हुए नावा बाजार थाना प्रभारी : यह है पूरा मामला

स्टोन चिप्स लदे तीन हाइवा को जब्त नहीं करने के मुद्दे पर निलंबित हुए नावा बाजार थाना प्रभारी : यह है पूरा मामला


-- संवाददाता
-- 6 जनवरी 2021

नावाबाजार (पलामू) । नावाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव को जिला पुलिस कप्तान चंदन सिंहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस दौरान वह पुलिस केंद्र मेदिनीनगर  मुख्यालय में रहेंगें। विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते बुधवार की रात में जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने नावाबाजार में तीन ओवरलोड स्टोन चिप्स  हाइवा को जप्त कर थाना को सीजर लिस्ट सौंपा। लेकिन थाना प्रभारी लालजी यादव ने पकड़े गए तीनों हाइवा को जप्त करने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि इस दरम्यान डीटीओ से थाना प्रभारी ने अमर्यादित ब्यवहार भी किया ।

इसके बाद डीटीओ ने इसकी जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित जिला प्रशासन के आलाधिकारी को देकर इस बावत तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने उसी रात नावाबाजार थाना पहुंचकर इसकी तस्दीक की तो मामला सही पाया। इसके बाद एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लालजी यादव को थाना प्रभारी पद से हटाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।

बता दें कि लालजी यादव एक वर्ष से कुछ अधिक समय तक नावाबाजार में थाना प्रभारी थे। इसके पहले वह नवंबर 20 में रेहला थाना प्रभारी के पद से तबादला होकर बतौर जेएसआई टाउन थाना में भेजे गए थे। इनके द्वारा लोग अक्सर दुर्व्यवहार की शिकायत करते रहे हैं ।