डाल्टनगंज में लूट की योजना बना रहे PLFI के 4 उग्रवादी पकड़े गये

4 PLFI militants planning to loot in Daltonganj arrested

डाल्टनगंज में लूट की योजना बना रहे PLFI के 4 उग्रवादी पकड़े गये

-- संवाददाता
-- 16 जून 2021

कुडू पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) उग्रवादी संगठन के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये चारों डाल्टनगंज में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस के मुताबिक चारों एक ढाबा में खाने के लिए‌ पहुंचे थे और इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने एक 9 एमएम का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो देशी कट्टा, 3.15 की पांच गोली, दो बाइक और मोबाइल बरामद
किया है।

एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में नरकोपी थाना क्षेत्र के तुलतो गांव निवासी भरत बैठा, प्रकाश चौबे, मांडर थाना क्षेत्र के मुरकुनी टांगरबसली गांव निवासी सोनू अंसारी और बेड़ो थाना क्षेत्र के गडरी गांव निवासी विकास उरांव शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के चार उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए हैं और NH-75 स्थित बबलू ढाबा में खाना खाने के लिये रुके हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त ढाबा में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया ‌।