विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं बॉलीवुड गायिका मेघा श्रीराम, कहा- 'हमें जल-जंगल-जमीन बचाना ही होगा'

Bollywood singer Megha Shriram, who reached the program organized on World Tribal Day, said- 'We have to save water-forest-land'

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं बॉलीवुड गायिका मेघा श्रीराम, कहा- 'हमें जल-जंगल-जमीन बचाना ही होगा'

-- अरूण कुमार सिंह
-- 9 अगस्त 2021

विश्व आदिवासी दिवस पर मनिका में ग्राम स्वराज मजदूर संघ द्वारा द्वारा प्रखंड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मनिका के आसपास के विभिन्न गांवों के आदिवासी समुदाय के लोगों मांदर, नगाड़ा और परंपरागत नृत्य-गीत साथ रैली निकाली । इस अवसर पर प्रमुख लोगों ने अपने विचार भी रखे ।

मौके पर बॉलीवुड गायिका मेघा श्रीराम भी पहुंची और उन्होंने महिलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य किया, गीत गाये और वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया । मेघा श्रीराम ने महान आदिवासी आत्माओं को गीत के माध्यम से याद किया और लोगों को आदिवासी समस्याओं से अवगत कराने की कोशिश की । मेघा ने कहा कि कोई जल-जंगल-जमीन बचाना इनसे सीखे ।

विश्वनाथ महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी सभ्यता ही इस देश की सबसे पुरानी सभ्यता है । इन्होंने ही पहाड़, जल, जंगल, जमीन, खनिज सम्पदा को बचाकर रखा है । महावीर परहिया ने अपने हक अधिकार के बारे में गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।

पचाठी सिंह ने लोगों को रोजगार संबंधित जानकारी दी । देवलाल भगत ने लोगों को जल, जंगल और जमीन के बारे में बताया । जवाहर ने कहा कि हमारे पूर्वज बहुत सारी धरोहर छोड़ कर गए हैं, जिसको बचाये रखना हम सभी कर्त्तव्य है। अभी जो बहुत सारे स्थानों पर आदिवासियों की  जमीन जबरन छीनी जा रही है, वह बिल्कुल गलत‌ है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दलित आर्थिक अधिकार आंदोलन-एनसीसीएएमआर के राज्य समन्वय मिथिलेश कुमार ने कहा कि आज का दिन जल, जंगल और जमीन के संघर्ष को याद और मजबूत करता है । आदिवासी समुदाय के लोगों को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए सतत संघर्ष करना होगा । झारखंड नरेगा वॉच के राज्य समन्वयक जेम्स हेरेंज ने कहा कि आदिवासी समाज को अधिकार और हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय अपनी भाषा, संस्कृति और अस्तित्व को बचाने के लिए सतत संघर्ष कर रहा है ।

कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह और प्रमुख साथियों के द्वारा उच्चवाबाल के ग्राम प्रधान महावीर को शहीद निर्मल सिंह चित्र का देकर सम्मानित किया गया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन लालबिहारी सिंह ने किया और अध्यक्षता ग्राम स्वराज मजदूर संघ के अध्यक्ष कमलेश उरांव ने किया । कार्यक्रम में नन्हकू सिंह, रीता उरांव, अमरदयाल सिंह, दिलीप रजक, सोनमती देवी, शीला उरांव, लालो देवी आदि की उल्लेखनीय भागीदारी रही । स्थल पर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला व पुरुषों ने भाग लिया ।