तीन कांड से छतरपुर में भय दहशत और बेचैनी : मंगलवारी हाट के दिन भी बाजार रहा बंद

तीन कांड से छतरपुर में भय दहशत और बेचैनी : मंगलवारी हाट के दिन भी बाजार रहा बंद

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । जिले का प्रमुख शहर है छतरपुर । राज्य के बड़े क्रसर और माईंस हबों में से एक । इन दिनों यहां के लोग भय, दहशत और बेचैनी में जी रहे हैं । कारण है इलाके में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियां । गुजरे सोमवार को शहर और उसके आसपास तीन 'कांड' हुए । पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ नहीं पायी है । छतरपुर का साप्ताहिक मंगलवारी हाट का दिन था लेकिन उक्त घटनाओं के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह बंद रहा । पुलिस का कहना है कि कोशिश जारी है और अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा ।

सोमवार को एक व्यवसायी पर गोली चली, एक युवक मृत मिला, एक से लूट हुई...

सोमवार को छतरपुर में तीन घटनायें हुईं । पहली घटना में छतरपुर के ही संजय डोम नामक युवक का शव छतरपुर एनएच 98 के बाइपास के पास मिला । उसके गले में गोली लगने जैसा घाव था । अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद परिजन संजय का शव जबरदस्ती ले भागे । बाद में छतरपुर थाना प्रभारी ने किसी तरह शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुलिस का कहना था कि संजय की मौत दुर्घटना से हुई है । हांलाकि उसके बदन पर दुर्घटना के निशान नहीं थे । संजय का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब आएगा तब मामला साफ होगा । संजय ओझा गुणी का भी काम करते थे । उनके परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या करके उसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया है ।

सोमवार को ही, दूसरी घटना करीब नौ बजे रात में घटी । नगर पंचायत क्षेत्र के खाटिन के संतोष साव छतरपुर में खैनी बेचते हैं । हर दिन की तरह दुकान बंद करके करीब नौ बजे रात में वे घर लौट रहे थे । खाटिन रोड में दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोककर दो गोली मारी और भाग गये । संतोष साव को छतरपुर से मेदिनीनगर और फिर रांची रेफर कर दिया गया है । उनका इलाज मेडिका में चल रहा है । इस मामले में पुलिस एक महिला से पूछताछ कर रही है । संतोष साव के बेटे ने जिस युवती से अंतरजातीय विवाह किया है, उस महिला का कहना है कि उसके श्वसुर को उसके भाई ने गोली मारी है ।

सोमवार की देर रात तीसरी घटना घटी । चीरू-हेनहे गांव का दयानंद यादव महुअरी माईंस में काम करते हैं । वे बाइक से करमाकला के अपने दो साथियों को छोड़ने आ रहे थे । उनका कहना है कि छतरपुर बाइपास रोड में ही तीन ज्ञात और दो अन्य अज्ञात युवकों ने उन्हें भय दिखाकर उनसे बाइक और 40 हजार रूपये लूट लिये । ये युवक बाइपास में बैठकर शराब पी रहे थे । हांलाकि छतरपुर पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्हें भुक्तभोगी की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है ।

गोलीकांड के खिलाफ छतरपुर रहा बंद

छतरपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन सहित दर्जनों व्यवसायियों ने पुलिस से अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है । कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो अनिश्चित कालीन आंदोलन होगा । उन्होंने कहा कि हत्या और लूट की कई घटनाएं घटने के बाद भी पुलिस इन घटनाओं के उद्भेदन में और संबद्ध अपराधियों को गिरफ्तार करने में पूरी तरह विफल रही है इसीलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ा है । इस दौरान कुछ देर तक सड़क जाम भी रहा । छतरपुर डीएसपी नौशाद आलम को व्यवसायियों ने 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है ।

'सुरक्षा नहीं तो वोट नहीं'

मंगलवार को छतरपुर बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं । व्यवसायियों ने पैदल मार्च निकाला । वे हाथों में तख्तियां लिये हुए थे जिनपर लिखा था कि - 'सुरक्षा नहीं तो वोट नहीं' । व्यवसायियों का गुस्सा पुलिस के साथ साथ जनप्रतिनिधियों पर भी था । उनका कहना था कि चाहे अपराध हों या आम लोगों की अन्य समस्याएं, उन्हें दूर करने की कोशिश करना तो दूर की बात रही, जनप्रतिनिधि इस बावत बयान तक देने से कतराते हैं ।

पूरे शहरी क्षेत्र में नहीं है सीसीटीवी कैमरा

छतरपुर शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा नहीं है । पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर द्वारा लगवाया गया सीसीटीवी कैमरा पुलिस ने ही खुलवाकर रखवा दिया था । घायल संतोष साव को देखने जब निवर्तमान सांसद बीडी राम, पूर्व सांसद मनोज कुमार आदि पहुंचे तो यह मुद्दा उठाया और पुलिस को नाकाम बताया ।

बीते वर्षांत और इस वर्ष भी छतरपुर इलाके में हुईं हैं कई आपराधिक घटनायें

18 जनवरी को करीब 3:45 बजे छतरपुर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने हरिहरगंज के किराना व्यवसायी शुभम कुमार गुप्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी । इसके पूर्व मदनपुर के नरेश ठाकुर 25 दिसंबर 2023 को उंटवा ढोढ़ा के पास घायल अवस्था में बेहोश मिले थे । उनके सिर पर गंभीर जख्म थे । उनकी मौत इलाज के दौरान रांची में हुई थी । इस मामले में परिजनों ने कुछ को नामजद भी किया था । इसके बाद धीरज नामक युवक का शव लोहराही गांव के एक क्यों से मिला था । उसकी हत्या कर शव को कुयें में डाल दिया गया था । उक्त सभी घटनाओं के उद्भेदन में छतरपुर पुलिस अब तक विफल रही है ।