झारखंड में 4 फरवरी से राज्य में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान : परीक्षायें भी ऑफलाइन होंगी

झारखंड में 4 फरवरी से राज्य में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान : परीक्षायें भी ऑफलाइन होंगी


-- संवाददाता
-- 2 फरवरी 2022

रांची । राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि शिक्षा विभाग ने 4 फरवरी से राज्य भर के शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया है । लेकिन वैसे जिले जहां कोरोना महामारी का प्रकोप अभी थमा नहीं है, उन जिलों में 1 से लेकर 8वीं तक ऑनलाइन कक्षाएं होंगी और 9वीं से लेकर 12वीं तक ऑफलाइन कक्षा में विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे । मंत्री ने कहा कि झारखंड के उन जिलों, जहां कक्षा 9 व उससे ऊपर के शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं, वहां के कोचिंग संस्थान भी खुलेंगे ।

जिन जिलों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे, उनमें रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार, गिरिडीह, कोडरमा शामिल हैं । वहीं जिन जिलों में कक्षा 9 से 12वीं तक कक्षाएं खुलेंगी । उसमें रांची, सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा शामिल हैं ।

मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान खुलेंगे, उन जिलों में अभिभावकों की सहमति महत्वपूर्ण होगी । अगर अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षा में ही पढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन ही शिक्षा दी जायेगी ।

मंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों और छात्राओं के लिए मास्क अनिवार्य होगा । वहीं समय-समय पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा । कोविड निर्देशों का पालन समय पर हो रहा है या नहीं, इसके लिए नोडल ऑफिसर की नियुक्ति भी जिलों में की जायेगी ।

मंत्री ने कहा कि झारखंड में सभी परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी. मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल के बीच होने की संभावना है । इसे लेकर जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से पत्राचार किया गया है । जल्द ही मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी ।

वहीं मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक क्लास खुलेंगे, वहां मिड डे मील भी दोबारा सुचारू रूप से संचालित होगा । बच्चों को रोजाना अंडे दिये जाएंगे । गुरुवार को जिन बच्चों को अंडा नहीं खाना है, उन्हें उनकी जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था दी जाएगी ।