पर्यावरणविद् कौशल की ओर से आयोजित मेला में हंगामा
छतरपुर (पलामू) । पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल की ओर से उनके पैतृक गांव डाली के अकेलवा मैदान में आयोजित मेला और रावण दहन कार्यक्रम के बीच कौशल किशोर जायसवाल के भाई और जिला पार्षद पुत्र तथा गांव के ही एक युवक के बीच मामूली बात को लेकर बात बढ़ गयी और नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी । बाद में ग्रामीणों ने बीच बचाव करके मामले को सुलझाया ।
असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम में मचाया उत्पात, नहीं माफ् करेगी जनता
कौशल किशोर जायसवाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल व मुखिया पूनम जायसवाल की क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता से वहां के कुछ लोग घबरा गये हैं। यही कारण है कि कार्यक्रम के दौरान वहां के कुछ असामाजिक तत्व शराब की नशे में आकर तोड़फोड़ कर अपनी मंशा को उजागर कर दिया है। जिला पार्षद ने कहा कि यहां की जनता यह सब कुछ जानती है जिसका जबाब समय आने पर देगी। कुछ लोगों ने कार्यक्रम के बीच में आकर अशांति फैलाने की नापाक कोशिश किया लेकिन यहां के लोगों ने संयम से काम लेते हुए उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। जिला पार्षद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वैसे लोग अगर अपनी हरकत से बाज नहीं आते तो समय पर उन्हें मुहतोड़ जबाब दिया जाएगा ।
इसके पूर्व मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल, उनकी धर्मपत्नी सह डाली मुखिया पूनम जायसवाल और पुत्र सह जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने किया ।