भांजा के प्यार में जब दीवानी हुई मामी तो मामा ने करा दी शादी
पलामू जिले के पाटन थानाक्षेत्र के पंकरी गांव की एक ब्याहता अपने भांजे को ही दिल दे बैठी । जब इस बात की जानकारी उसके पति यानी प्रेमी के मामा को हुई तो उसने अपनी पत्नी से भांजे की शादी ही करा दी । इस अजब-गजब शादी की खूब चर्चा हो रही है ।
कुछ ऐसी है मामी और भांजे की प्रेम कहानी
पलामू जिले के मनातू थानाक्षेत्र के बिहरा गांव के रामेश्वर भुईयां की बेटी रीता की शादी कुछ दिन पहले पाटन थाना क्षेत्र के पंकरी गांव के करम भूईयां के बेटे सुबई भूईयां से हुई थी । शादी के बाद सुबई दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने चला गया और अपनी नवेली पत्नी को अपने घर पर ही छोड़ गया । सुबई का भांजा प्रिंस अक्सर अपनी मामी से मिलने आता था । पहले पहल रीता देवी प्रिंस से अपनी जरूरत का सामान मंगवा लेती थी । दोनों के बीच हंसी-मजाक का रिश्ता था । हंसी मजाक होते होते दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गये । फिर मामी और भांजा एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हो गये कि एक के बिना दूसरे का रहना मुश्किल हो गया । बात घर से निकलकर गांव तक फैल गयी ।
एक दिन गांव वालों ने दोनों को पकड़ा और किसुनपुर ओपी पहुंचा दिया । पुलिस और ग्रामीणों के समक्ष मामी रीता ने भांजा प्रिंस के साथ प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार किया । इसके बाद ग्रामीण दोनों को ओपी क्षेत्र में ही डिहरिया स्थित यज्ञ स्थल ले गये, जहां दोनों ने आपस में शादी करने की इच्छा जतायी । तब तक सुबई भी घर आ चुका था । उसने भी पूरी बात जान समझकर रीता को स्वतंत्र कर दिया । इसके बाद ग्रामीणों ने रीता और प्रिंस की शादी करा दी । सभी ग्रामीणों के समक्ष प्रिंस ने रीता को सिंदूर लगाकर मामी से पत्नी बना लिया । इसके बाद प्रिंस रीता को विदा करवाकर लेस्लीगंज स्थित अपने ओरिया गांव ले गया ।