400 रूपये के विवाद में 3 मर्डर और 50 राउंड फायरिंग
पटना । यह घटना पटना के फतूहा थानाक्षेत्र के सुरगा पर गांव का है । पुलिस के मुताबिक एक ही समुदाय के लोगों के बीच दूध के लेन-देन संबंधित मात्र 400 रुपए का विवाद था जिसके कारण 2 गुटों में फायरिंग हुई । दोनों ओर सो करीब 50 राउंड गोलियां चलीं जिनमें तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है । घटना गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे की है। मृतकों में कल्लू जय सिंह (50) शैलेश कुमार (30) तथा प्रदीप कुमार (35) शामिल हैं ।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शिवजी प्रसाद और कैलाश सिंह दोनों पटीदार हैं। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में यह घटना हुई है। इन दोनों गुटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर पहले भी झड़प और तनातनी हुई थी ।
ग्रामीणों का कहना है कि दूध के बकाया चार सौ रुपए को लेकर पंचायत होनी थी। गांव के कुछ लोग इसपर दोनों पक्षों को साथ बैठाकर इस विवाद को खत्म करने वाले थे । लेकिन इससे पहले ही गुरुवार की रात बात इतनी बढ़ गई की तीन लोगों की हत्या कर दी गई ।