ग्रामीण चिकित्सक की हत्या में नया मोड़ : मृतक के भाई ने दो व्यक्ति पर किया हत्या का नामजद मुकदमा

ग्रामीण चिकित्सक की हत्या में नया मोड़ : मृतक के भाई ने दो व्यक्ति पर किया हत्या का नामजद मुकदमा

छतरपुर (पलामू) । छतरपुर के बारा स्थित एक मकान में बीते 30 जून को झोला छाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव की हत्या मामले में मृतक के छोटे भाई बद्री नारायण यादव ने अपने चचेरे भाई चितरंजन यादव पिता वासुदेव याद शव और अनुज की प्रेमिका सोनी कुमारी, जो चैनपुर के कुई की रहने वाली है, के द्वारा अनुज कुमार यादव की हत्या करने को लेकर छतरपुर थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है ।

मृतक के भाई द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमा के बाद इस हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है । क्योंकि अनुज की मौत के बाद सोनी ने ही अनुज को अपना पति बताते हुए उसके आत्महत्या की सूचना छतरपुर पुलिस को दी थी । और बाद में संदेह के आधार पर पुलिस ने जब उसे मेदिनीनगर से गिरफ्तार किया था तो पुलिस के समक्ष उसने अनुज की हत्या करने की बात यह कहकर स्वीकार कर ली थी कि अनुज के प्रेम संबंध किसी और भी लड़की से था और बार बार कहने के बावजूद भी वह उससे शादी करने को तैयार नहीं था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी है ।

मृतक के भाई ने छतरपुर पुलिस को बताया है कि मेदिनीनगर स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में चितरंजन, अनुज और सोनी कंपाउंडर और नर्स का काम करते थे । वहीं पर सोनी और चितरंजन के बीच प्रेम हुआ । सोनी इसी बीच अनुज को भी प्रेम करने लगी थी । इस प्रेम त्रिकोण के बीच ही चितरंजन ने पहले छतरपुर के सलैया और फिर नौडीहा में अपना क्लिनिक खोला था जहां सोनी बतौर नर्स उसके अस्पताल में काम करती थी । इसी दौरान अनुज ने भी नौडीहा बाजार में अपना क्लिनिक खोला तो सोनी चितरंजन को छोड़कर अनुज के पास आ गयी ‌ यही अनुज और चितरंजन के बीच दुश्मनी का सबब बना । चितरंजन ने इस बीच अनुज को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी ।
मृतक के भाई का कहना है कि अकेली सोनी अनुज की हत्या नहीं कर सकती । बल्कि चितरंजन ने सोनी के साथ मिलकर अनुज की हत्या की है और सोनी ने अकेली हत्या का अपराध इसलिए स्वीकार कर लिया है ताकि बाहर रहकर चितरंजन उसे जेल से बाहर निकाल सके । फिलहाल छतरपुर पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है ।