क्रसर प्लांट में काम करते हुए जड़ से कटा मजदूर का एक हाथ : खुली सुरक्षा मानकों की पोल

पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में अवस्थित ज्योति कंट्रक्शन नामक क्रसर प्लांट में मशीन चलाने के क्रम में सोमवार की सुबह उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला निवासी रमेश नायक मजदूर का बायां हाथ जड़ से कट गया। घटना के बाद प्लांट पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने घायल मजदूर रमेश को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जहां इलाज के बाद भी घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
क्रसर में पत्थर डालते वक्त कटा मजदूर का हाथ
घटना के बारे में घायल रमेश के साथियों ने बताया कि सोमवार की सुबह रमेश क्रसर मशीन में पत्थर डाल रहा था। इसी बीच उसका बायां हाथ मशीन में चला गया। मशीन में हाथ जाने पर उसका बायां हाथ कटकर अलग हो गया। मजदूरों ने घटना की जानकारी क्रेशर संचालक को दी । क्रसर संचालक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मजदूर को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया । घायल के साथियों द्वारा घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दे दी गई है। जानकारी मिलने पर परिजन उड़ीसा से मेदिनीनगर के लिए निकल चुके हैं। वही इस घटना के बाद से पिपरा थाना की पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है ।
निकल गयी क्रसर प्लांटों में सुरक्षा व्यवस्था की हवा
क्रसर प्लांटों पर काम करने वाले मजदूरों से बिना सुरक्षा मानकों का पालन किये ही काम लिया जाता है, यह बात एक बार फिर से स्पष्ट हो चुकी है । पहले भी ऐसी दर्जनों घटनायें घट चुकी हैं जिनसे सबक नहीं लिया जाता । ऐसी घटनाओं के बाद संबद्ध क्रसर मालिक को थोड़ी बहुत आर्थिक दंड तो मिलती है लेकिन भुक्तभोगी मजदूर को जीवन भर का दंड मिल जाता है । समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि उक्त क्रसर वैध है अथवा उसका संचालन अवैध तरीके से हो रहा है !