मां नर्सिंग होम ने एक गर्भवती मां की ले ली जान, ऐसी वारदात तो पलामू में होती ही रहती है...

Mother Nursing Home took the life of a pregnant mother, such incidents keep happening in Palamu.

मां नर्सिंग होम ने एक गर्भवती मां की ले ली जान, ऐसी वारदात तो पलामू में होती ही रहती है...

-- संवाददाता
-- 27 जून 2021

पलामू के पांकी प्रखंड में मां नर्सिंग होम नामक निजी अस्पताल मेंएक गर्भवती महिला की मौत हो गयी । मृतका पकरिया पंचायत के बसरिया गांव के अजय कुमार राम की पत्नी सुशीला देवी हैं जिन्हें प्रसव पीड़ा होने पर उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उक्त अस्पताल में सुशीला का ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी । इसके बाद अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया । इसके बाद महिला की मौत हो गयी ।

महिला की मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया । घटना की सूचना मिलने पर पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता भी असपताल पहुंचे । वहां मौजूद लोगों ने उनसे कहा कि प्राइवेट अस्पताल लोगों की जान ले रहे हैं । इसपर उन्होंने पांकी में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने की बात कही ।

पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने उक्त निजी क्लिनिक को सील करने का आदेश दिया है ‌। सिविल सर्जन ने एक जिला स्तरीय टीम को मामले की जांच के लिए पांकी भेजा । इस टीम में पलामू के डीएलओ डा एमपी सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा अमित मिश्रा व डीपीएम दीपक कुमार शामिल थे । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नर्सिंग होम सील करने का निर्देश दिया गया है । उक्त नर्सिंग होम में भर्ती सभी मरीजों को इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल भेजने की हिदायत दी गयी है ।

एक सप्ताह के भीतर पांकी प्रखंड में निजी अस्पताल में यह दूसरी मौत की घटना है । इससे पहले जीवन रक्षा नामक नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने के कारण भी एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी ।