चौकीदार बहाली में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बाबूलाल मरांडी को ज्ञापन सौंपकर अजा के लिए आरक्षण की मांग की

पलामू । उपायुक्त कार्यालय द्बारा जारी विज्ञापन संख्या 01/2024 दिनांक- 02/07/24, जिसमें पलामू जिला में 155 पद चौकीदार के भर्ती हेतु निकाला गया है, में अनुसूचित जाति के लिए एक भी आरक्षित सीट नहीं रहने का आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति विरोध कर रही है । संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष संदीप पासवान, महासचिव राजू भुईंया, संरक्षक विजय रविदास ने इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की और संबद्ध मुद्दे पर उन्हें ज्ञापन सौंपा ।
समिति के जिलाध्यक्ष संदीप पासवान ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड राज्य का एक मात्र जिला पलामू है जो अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है, लेकिन अनुसूचित जाति के लिए उपरोक्त पद हेतु आरक्षण शून्य दिखाया गया है । लेकिन बाकि कैटेगरी को कैटेगरी वाइज आरक्षण दे दिया गया है । उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अनुसूचित जाति के आरक्षण रोस्टर के साथ छेड़छाड़ करके दूसरे वर्ग को लाभ पहुंचाने का कुचक्र रचा गया है जो संघर्ष समिति किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं करेगी ।
उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति यह मांग करती है कि वर्तमान विज्ञापन को निरस्त करके नये सिरे से विज्ञापन जारी कर अनुसूचित जाति के आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए अनुसूचित जाति को आरक्षण दिया जाए । इन्हीं सब मुद्दे पर संघर्ष समिति अपने दायित्व एवं कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कमिटी का एक शिष्टमंडल पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय बाबुलाल मरांडी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया । वहीं चौकीदार बहाली आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने रांची में कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिलकर पलामू में चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति का आरक्षण शून्य करने के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा ।