राजनीतिक का बीजारोपण है छात्र जीवन : अविनाश देव

पलामू । स्थानीय टाउन हॉल में झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संगठन का प्रथम पलामू जिला सम्मेलन हुआ जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि अविनाश देव शामिल हुए। झामुमो छात्र संघ के पलामू जिला अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया । सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत की गई।
छात्रों को संबोधित करते हुए अविनाश देव ने कहा कि राजनीति का बीजारोपण छात्र जीवन में ही हो जाना चाहिए। क्योंकि गर्भकाल से ही हम सभी राजनीति से प्रभावित हो जाते हैं। क्या अच्छा है क्या बुरा है, इसकी भान शुरुआती दौर में हो जाने से आगे के वक्त को समझने में सहूलियत होती है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े बड़े तख्ता पलट छात्र आंदोलन से हुए हैं जिसका हालिया उदाहरण जे पी मूवमेंट है। जब जब छात्र सड़क पर उतरा है तब तब सदन का पारा चढ़ा है। वर्तमान केन्द्र की सरकार ने नई शिक्षा नीति लाकर बड़ी ही चतुराई से शोधार्थी के जगह छात्र नौजवानों को कॉरपोरेट का मजदूर बना कर रख दिया है ।
श्री देव ने कहा कि UGC में बैठे लोग कॉलेज के सीट घटा कर फीस में वृद्धि कर दिए जिससे विद्यार्थी नरेगा के मजदूर लायक भी नहीं रह सका। छात्रवृति में कटौती कर दिया गया । समय पर सत्र नहीं चलने से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है । उम्र निकल रहा है। CUET लाकर बच्चों को उच्च शिक्षा से रोका जा रहा है। इन तमाम परेशानियों का एकमात्र हल है वह है राजनीति, राजनीति का रास्ता। इसीलिए बी आर अम्बेडकर ने कहा शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो। भगत सिंह की पूरी टीम छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत कर दिए थे जिसका नतीजा अंग्रेजों को भागना पड़ा। केंद्र सरकार के बड़े मंत्री कहें तो लालू प्रसाद, नीतीश कुमार छात्र आंदोलन की ही उपज हैं।
सम्मेलन में पलामू जिला झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, सचिव सानू सिद्दीकी, केंद्रीय समिति सदस्य चंदन सिन्हा, सुनील तिवारी, सुशीला मिश्रा, दीपक तिवारी, असफर रब्बानी, कमाल खान, संजीव तिवारी, मुन्ना सिन्हा की शानदार व सम्मानित उपस्थिति रही। विशेष तौर पर अध्यक्ष कौशल किशोर और सचिव फैजल भी मौजूद रहे जिन्होंने सफल छात्र सम्मेलन की ।