पूर्व सांसद घूरन राम ने किया चैगौना में श्रावणी मेला शिविर का उद्घाटन

छतरपुर/पलामू । प्रखंड के चेगौना स्तिथ एनएच 98 किनारे बाबा वीर कुंवर चेगौना धाम में श्रावणी मेला शिविर का धूम धाम से उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विषिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता घूरन राम व मुख्य अतिथि लालबिहारी यादव उपस्थित थे।
इस उपलक्ष्य में सावन माह का विशेष भंडारा कार्यक्रम की शुरूआत भी की गई। इस मौके पर पूर्व सांसद घूरन राम ने कहा कि वीर कुंवर चेगौना धाम की बड़ी महिमा है। उनकी महिमा से आज पिछले कई वर्षों से यहां का स्थानीय कमिटी बाबा धाम को जाने वाले श्रद्धालुओं को सेवा और उनके विश्राम की व्यवस्था कर बहुत ही पुनीत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जो विकास होना चाहिए वह आज तक इस धाम का नहीं हुआ है । स्थानीय जनसेवकों के द्वारा इस क्षेत्र के विकास का कार्य जो करना चाहिए वह नहीं हुआ जो दुखद है ।
लालबिहारी यादव ने कहा कि छतरपुर का चेगौना धाम राज्य व राज्य से बाहर के लोगों का आस्था का केंद्र है। हम सभी को इसके विकास के लिए मिलजुल कर प्रयास करना होगा।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को चेगौना धाम के विकास को अपने एजेंडे में लाना होगा। मौके पर मुखिया पूरन यादव, शिवनंदन यादव, कैलाश यादव, सफीर आलम इत्यादि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।