चतरा में 5 और पलामू में 16 को मिलाकर पूरे राज्य में हीट वेव की चपेट में आने से अब तक तीन दर्जन लोगों की मौत

चतरा में 5 और पलामू में 16 को मिलाकर पूरे राज्य में हीट वेव की चपेट में आने से अब तक तीन दर्जन लोगों की मौत

-- अपना हिन्दुस्तान टीम

पलामू जिले में 16, चतरा में 5 लोगों को मिलाकर पूरे राज्य में हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या 37 हो गयी है । शुक्रवार को तापमान मैं थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी । लेकिन यह गिरावट इतनी भी नहीं है कि लोग राहत की सांस ले सकें ।

शुक्रवार को चतरा में एक ही गांव के 3 लोगों समेत 5 लोगों की लू लगने से मौत हो गई है। चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड से यह खबर आई है। बताया गया कि औरू गेरुआ गांव में लू लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कोबनी और भोंदल गांव में भी एक-एक व्यक्ति की लू लगने से मौत हुई है। औरू गेरुआ में मरने वालों के नाम महेश्वर साव (65), बाल गोविंद साव (60), मो इलियास (70) और कालेश्वर ठाकुर (73) हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी लोगों में एक ही लक्षण देखे गए। सभी को उल्टी-दस्त व तेज बुखार आया था। इसके बाद बेहोश हो गए। बेहोशी के बाद उनकी मौत हो गई। महेश्वर साव, बाल गोविंद साव और कालेश्वर ठाकुर की मौत घर पर ही हुई। दूसरी तरफ, मो इलियास को इलाज के लिए शेरघाटी ले जाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। लू लगने से हुई मौतों के बाद औरू गेरुआ, कोबनी और भोंदल गांव में मातम पसर गया है।

चतरा से सटे पलामू प्रमंडल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री से भी अधिक हो गया है। प्रचंड गर्मी की वजह से 30 मई को एक दिन में झारखंड में 29 लोगों की मौत हो गई। चतरा में हुई 4 मौतों के साथ झारखंड में लू लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।

पलामू में हीट स्ट्रोक से दो दिनों के अंदर डेढ़ दर्जन लोगों की मौत

पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी दिनेश साव के नौ वर्षीय पुत्र संदीप साव परिवार के सदस्यों के साथ जपला गया था । लौटने के क्रम में हैदरनगर में उसकी तबीयत बिगड़ी. परिजन निजी क्लीनिक में लेकर गए । चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हीट वेव के कारण इसकी जान चली गयी । कजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन में कार्यरत ट्रैकमैन मुकेश मीना (32 वर्ष) की हीट वेब की चपेट में आने से मौत हो गयी ।हैदरनगर के मस्जिद रोड की रूबी बीबी (27 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में हो गयी ।हैदरनगर के कबरा खुर्द गांव निवासी 70 वर्षीया महिला रेहाना बीबी की मौत गुरुवार को अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी । हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला की 30 वर्षीया शांता देवी की मौत गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में इलाज के दौरान हो गयी । मोहम्मदगंज प्रखंड के बिरधवर गांव की महिला लालमुनिया देवी (35 वर्ष) खाना बनाते समय अचानक बेहोश हो गयी और बाद में उसकी मौत हो गयी । भीतर पांति गांव का पशुपालक चनरदेव यादव (70 वर्ष) पशुओं को चराने के लिए निकले थे । पेड़ की छाया में बैठे थे, तभी चक्कर व उल्टी के बाद उसकी मौत हो गयी । सिघना गांव की आनतीय देवी (80‌ वर्ष) की भी मौत लू लगने से हो गयी । इनके अलावा नान देव राजवार (75 वर्ष), सबनवा गांव के उत्तर कोयल परियोजना के निर्माण निगम में कार्यरत राशिद खान (55 वर्ष),  सिघना गांव की सालेहा खातून (75 वर्ष ), नवका टोला की महिला रजपतिया देवी (75 वर्ष), मेदिनीनगर शहर के हमीदगंज की दवा दुकान में कार्यरत 38 वर्षीय विकास कुमार, पांडू थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव की 75 वर्षीया अभियानी देवी, पांडू थाना क्षेत्र के 90 वर्षीया मनगिरा देवी, उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले स्क्रैप व्यवसायी 52 वर्षीय अनिल कुमार अवस्थी की मौत भीषण लू की चपेट में आने से हो गयी है ।