पलामू : पीपरा में नीति आयोग प्रदत सिंचाई सुदृढ़ीकरण योजना का अधिकारियों ने लिया जायजा

पलामू : पीपरा में नीति आयोग प्रदत सिंचाई सुदृढ़ीकरण योजना का अधिकारियों ने लिया जायजा


-- कविलास मंडल
-- 14 सितंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । उपायुक्त पलामू के निर्देश के आलोक बीडीओ के मार्गदर्शन में मंगलवार को संयुक्त रुप से नीति आयोग प्रदत सिंचाई सुविधा के सुदृढ़ीकरण योजना के तहत ग्राम-होलया, पंचायत सरैया प्रखण्ड पिपरा में क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रगतिशील किसान दीपक कुमार एवं अन्य किसानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 6 बोरिंग किया गया है जबकि 4 यूनिट सोलर पंप का अधिष्ठापन किया गया है। शेष 2 (दो ) सोलर पंप का अधिष्ठापन खेत में पानी व खरीफ फसल लगने के कारण नहीं लगा है।

बता दें कि पलामू जिला को आकांक्षी जिला के रूप में चयनित किया गया है। 500 एकड़ में सिंचाई सुविधा के सुदृढ़ीकरण योजना के तहत ड्रिप सिंचाई प्रणाली व स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के तहत पीपरा में 30 एकड़ भूमि पर ड्रैगन फ्रूट लगाने का लक्ष्य है।

प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने किसानों को बताया कि मूल फसल ड्रैगन फ्रूट में लगने वाले रोग स्टेम रॉट के लिए कार्बेंडाजिम, मैंकोजेब,थायोफिनेट मिथाइल या  प्रॉपिकॉनाजोल का छिड़काव 2ml प्रति लीटर पानी के साथ करने का सुझाव दिया वहीं उन्होंने खरपतवार के लिए ग्लाइफोसेट का छिड़काव 5 ml प्रति लीटर पानी के साथ छिड़काव करना जरूरी बताया।

उन्होंने खरपतवार नाशी का स्प्रे करने के लिए कट नोजल का प्रयोग एवं कीटनाशक तथा फफूंदनाशक का स्प्रे करने के लिए फ्लड जेट नोजल का प्रयोग करने की सलाह दी गई। जाँच टीम में पीपरा प्रखण्ड के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शिव नारायण उराँव, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार, जनसेवक संजीव कुमार व ज्योति रंजन एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।