पलामू लोकसभा के सभी विधानसभाओं से भाजपा उम्मीदवार की बढ़त आनेवाले विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलाएगी

पलामू लोकसभा के सभी विधानसभाओं से भाजपा उम्मीदवार की बढ़त आनेवाले विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलाएगी

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम ने 2 लाख 88 हजार 807 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया है ।  उन्हें कुल 7 लाख 70 हजार 362 मत मिले । जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार ममता भूईयां को 4 लाख 81 हजार 555 मत मिले । हांलाकि वर्ष 2019 की अपेक्षा जीत का अंतर कम है ।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम ने राजद प्रत्याशी घूरन राम को 477606 मतों से हराया था । तब बीडी राम को 755659 मत मिले थे और राजद प्रत्याशी घूरन राम को 278053 मत ही प्राप्त हुए थे । यह विष्णु दयाल राम की हैट्रिक है

विधानसभावार वोटों का गणित

इस लोकसभा चुनाव में बीडी राम को भवनाथपुर विधानसभा से 153075 वोट प्राप्त हुए जबकि ममता भुइया को 98964 वोट मिले । वोटों का अंतर 54,111 रहा । वर्तमान में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चर्चित युवा नेता भानु प्रताप शाही भाजपा के विधायक हैं । इस विधानसभा क्षेत्र में उनके एंटी नेताओं की उन्होंने चलने नहीं दी । मोदी फैक्टर भी अलग से काम किया ।

गढ़वा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को 150077 वोट और आरजेडी प्रत्याशी को 92415 वोट मिले । अंतर‌ रहा 57,662 का । इस विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में जेएमएम के विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर हैं । कहा जाता है कि इस चुनाव में उन्होंने राजद प्रत्याशी के पक्ष में एड़ी-चोटी का जोर लगाया था । लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके । अगर मतदाताओं की यही मानसिकता बनी रही तो आनेवाले विधानसभा चुनाव में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ।

डाल्टनगंज विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी को 155023 वोट जबकि राजद प्रत्याशी को 72747 वोट मिले । यहां अंतर रहा 82,276 का । इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक आलोक चौरसिया हैं । कहा जाता है कि उनके इलाके में एंटी इनकमबैक्सी फैक्टर है । लेकिन इस चुनाव में वह फैक्टर बिल्कुल नहीं दिखा और पलामू लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा से, इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अधिक मतों से जीती ।

विश्रामपुर विधानसभा से भाजपा को 119685 जबकि राजद को 69188 वोट मिले । अंतर रहा 50,497 वोटों का । इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी हैं । उल्लेखनीय है कि बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा भी इसी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं । इसके बावजूद भी यहां जीत का अंतर बड़ा था ।

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 95985 वोट, जबकि राजद को 71382 वोट मिले । यहां जीत का अंतर रहा 24,603 वोटों का । इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक पुष्पा देवी हैं जो पूर्व सांसद मनोज कुमार की धर्मपत्नी हैं । भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के साले राधाकृष्ण किशोर भी इसी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हैं । यह विधानसभा क्षेत्र राजद का गढ़ माना जाता है । चुनाव के बाद राजद समर्थकों का आकलन था कि वे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र  से जरूर जीतेंगे । लेकिन विधायक पुष्पा देवी, मनोज कुमार और राधाकृष्ण किशोर की लगातार कोशिशों के कारण यहां भी भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त हासिल की ।

भाजपा के जीत का सबसे कम अंतर रहा हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में । इस विधानसभा में भाजपा को 88445 जबकि राजद को 68972 वोट मिले । यहां अंतर रहा महज 19473 वोटों का । यहां भाजपा के समर्थित विधायक कमलेश कुमार सिंह हैं । विनोद कुमार सिंह सरीखे भाजपा नेता भी इसी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं । पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता (आजसू) भी इसी विधानसभा से हैं । लेकिन तब भी भाजपा की जीत का अंतर यहां कम रहा । यह विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक एवं वर्तमान राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव का भी है । बताया जा रहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को हराने के लिए राजद प्रदेश अध्यक्ष ने ताकत लगायी और उसका परिणाम भी दिखा ।