पलामू लोकसभा के सभी विधानसभाओं से भाजपा उम्मीदवार की बढ़त आनेवाले विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलाएगी
-- अरूण कुमार सिंह
पलामू लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम ने 2 लाख 88 हजार 807 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया है । उन्हें कुल 7 लाख 70 हजार 362 मत मिले । जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार ममता भूईयां को 4 लाख 81 हजार 555 मत मिले । हांलाकि वर्ष 2019 की अपेक्षा जीत का अंतर कम है ।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम ने राजद प्रत्याशी घूरन राम को 477606 मतों से हराया था । तब बीडी राम को 755659 मत मिले थे और राजद प्रत्याशी घूरन राम को 278053 मत ही प्राप्त हुए थे । यह विष्णु दयाल राम की हैट्रिक है ।
विधानसभावार वोटों का गणित
इस लोकसभा चुनाव में बीडी राम को भवनाथपुर विधानसभा से 153075 वोट प्राप्त हुए जबकि ममता भुइया को 98964 वोट मिले । वोटों का अंतर 54,111 रहा । वर्तमान में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चर्चित युवा नेता भानु प्रताप शाही भाजपा के विधायक हैं । इस विधानसभा क्षेत्र में उनके एंटी नेताओं की उन्होंने चलने नहीं दी । मोदी फैक्टर भी अलग से काम किया ।
गढ़वा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को 150077 वोट और आरजेडी प्रत्याशी को 92415 वोट मिले । अंतर रहा 57,662 का । इस विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में जेएमएम के विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर हैं । कहा जाता है कि इस चुनाव में उन्होंने राजद प्रत्याशी के पक्ष में एड़ी-चोटी का जोर लगाया था । लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके । अगर मतदाताओं की यही मानसिकता बनी रही तो आनेवाले विधानसभा चुनाव में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ।
डाल्टनगंज विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी को 155023 वोट जबकि राजद प्रत्याशी को 72747 वोट मिले । यहां अंतर रहा 82,276 का । इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक आलोक चौरसिया हैं । कहा जाता है कि उनके इलाके में एंटी इनकमबैक्सी फैक्टर है । लेकिन इस चुनाव में वह फैक्टर बिल्कुल नहीं दिखा और पलामू लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा से, इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अधिक मतों से जीती ।
विश्रामपुर विधानसभा से भाजपा को 119685 जबकि राजद को 69188 वोट मिले । अंतर रहा 50,497 वोटों का । इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी हैं । उल्लेखनीय है कि बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा भी इसी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं । इसके बावजूद भी यहां जीत का अंतर बड़ा था ।
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 95985 वोट, जबकि राजद को 71382 वोट मिले । यहां जीत का अंतर रहा 24,603 वोटों का । इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक पुष्पा देवी हैं जो पूर्व सांसद मनोज कुमार की धर्मपत्नी हैं । भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के साले राधाकृष्ण किशोर भी इसी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हैं । यह विधानसभा क्षेत्र राजद का गढ़ माना जाता है । चुनाव के बाद राजद समर्थकों का आकलन था कि वे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से जरूर जीतेंगे । लेकिन विधायक पुष्पा देवी, मनोज कुमार और राधाकृष्ण किशोर की लगातार कोशिशों के कारण यहां भी भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त हासिल की ।
भाजपा के जीत का सबसे कम अंतर रहा हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में । इस विधानसभा में भाजपा को 88445 जबकि राजद को 68972 वोट मिले । यहां अंतर रहा महज 19473 वोटों का । यहां भाजपा के समर्थित विधायक कमलेश कुमार सिंह हैं । विनोद कुमार सिंह सरीखे भाजपा नेता भी इसी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं । पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता (आजसू) भी इसी विधानसभा से हैं । लेकिन तब भी भाजपा की जीत का अंतर यहां कम रहा । यह विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक एवं वर्तमान राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव का भी है । बताया जा रहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को हराने के लिए राजद प्रदेश अध्यक्ष ने ताकत लगायी और उसका परिणाम भी दिखा ।