रक्त के जरूरतमंद मरीजों के परिजन भी करें रक्तदान : धीरज मिश्रा

रक्त के जरूरतमंद मरीजों के परिजन भी करें रक्तदान : धीरज मिश्रा


-- समाचार डेस्क

विभिन्न प्रकार के रक्त समूह की कमी से लगातार पलामू ब्लड बैंक जूझ रहा है । खासकर रेयर ग्रुप का ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव , बी निगेटिव , एबी निगेटिव ब्लड ग्रुप का ब्लड बैंक में बहुत दिनों तक उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण रक्त के जरूरतमंद मरीजों, थेलेसिमिया और कैंसर पीड़ित रोगियों के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती गर्भवती महिलाएं और दुर्घटना में घायल मरीजों को इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीजों को पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा एवं पलामू प्रमंडल के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित धीरज मिश्रा द्वारा भी अपने सहयोगियों के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराकर राहत दिलाने का कार्य कर रहे हैं । सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले पेशे से सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा पिछले आठ वर्षों से रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाकर रक्त के जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं ।

धीरज मिश्रा ने एक प्रेस बयान जारी कर लोगों से निवेदन किया है कि रक्त के जरूरत मंद मरीजों के परिजनों को भी आगे आकर अपना रक्त दान करना चाहिए । ब्लड बैंक में खून की कमी न हो इसके लिए सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, व्यवसायिक संगठनों को आगे आकर रक्तदान शिविर आयोजित करने की भी जरूरत है ।

धीरज मिश्रा ने बताया कि  ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की समस्या को देखते हुए रेडक्रॉस के तत्कालीन अध्यक्ष सह पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने अपने कार्यकाल में रक्तदान शिविर के माध्यम से सभी विभाग के कर्मचारियों को रक्तदान करने का एक पत्र जारी करने का सराहनीय कार्य किया था, इसके उपरांत विभिन्न विभागों के लगभग 55 कर्मचारियों द्वारा आई आई एम डालटनटंज में पलामू जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया था ।