अवैध प्रेम संबंध में पड़ी पत्नी करवाना चाहती थी पति की हत्या : लेकिन

अवैध प्रेम संबंध में पड़ी पत्नी करवाना चाहती थी पति की हत्या : लेकिन

पलामू जिले के मनातू थानाक्षेत्र में पिछले दो जुलाई को मनातू के मधेया स्थित डूबवाअहरा के पास दो अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहे तीन व्यक्तियों के ऊपर गोली चलायी गयी थी । इनमें एक गोली आशीष कुमार नामक युवक को और दूसरी गोली उसकी सास संगीता देवी को लगी थी । जबकि इस घटना में आशीष की पत्नी को कुछ भी नहीं हुआ था ।

पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश

पुलिसिया अनुसंधान में इस गोलीकांड से पर्दा हट गया है और चौंकाने वाला यह तथ्य सामने आया है कि अनैतिक प्रेम संबंध में पड़ी आशीष की पत्नी अंशु और उसका प्रेमी प्रेम शंकर मेहता ने मिलकर आशीष की हत्या की साजिश रची थी । इसके लिए दो शूटर - चंदन कुमार और इखतार अंसारी को आशीष की हत्या करने के लिए भाड़े पर बुलाया गया था । एक लाख रूपये में सौदा तय हुआ था ।

पकड़े गये चारों आरोपी

मनातू गोलीकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । पकड़े गये आरोपी प्रेम शंकर मेहता (मधेया, थाना मनातू), चंदन कुमार (बरवाडीह, थाना भदवर, जिला गया), इतखार अंसारी (सोले, थाना-पाटन) और मंशु कुमारी उम्र करीब 19 वर्ष (पिता विजय भुईयां, पति - आशीष कुमार, सा0- पथरा कला, थाना- पांकी) के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का 13 जिन्दा गोली, वीवो कंपनी का मोबाइल और एक काला रंग का अपाची मोटर साईकिल जब्त किया है । छापामारी टीम में निर्मल उराँव, थाना प्रभारी मनातू और संतोष कुमार गुप्ता (अनुसंधानकर्ता) के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।

शादी के पहले से था मंशु का मेहता से संबंध

आशीष कुमार की शादी पाटन थानाक्षेत्र के चूरादोहर गांव में दो महीना पहले मंशु से हुई थी । लेकिन मंशु का संबंध शादी के पूर्व से ही प्रेम शंकर मेहता से था । शादी के तीन दिन बाद वह अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी । वह अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी पर लगातार दबाव बनाये हुए थी । दोनों ने आशीष की हत्या का प्लान रचा । मंशु अपने दांत का इलाज कराने मनातू जाती थी । आशीष ससुराल गया तो मंशु और मेहता ने प्लानिंग तय की । 2 जुलाई को आशीष अपने ससुराल से अपनी पत्नी और सास को लेकर इलाज के लिए मनातू जा रहा था । लेकिन जैसे ही वह रहेया गांव पहुंचा था तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और आशीष को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी थी ।