पलामू : छतरपुर-हरिहरगंज में आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम हेमंत का पुतला

पलामू : छतरपुर-हरिहरगंज में आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम हेमंत का पुतला


-- कविलास मंडल
- 9 सितम्बर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । रांची में आजसू पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में गुरुवार को छतरपुर और में आजसू पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के साथ ही प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका ।

छतरपुर में पंकज कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम हुआ जिसमें आजसू नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।

हरिहरगंज में विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं का स्थानीय डाक बंगला परिसर में जुटान हुआ। वहां से समूह बनाकर कार्यकर्ताओं की टोली सिनेमा मोड़ के पास मेन रोड पर पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया ।

इस दौरान वक्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार को दमनकारी और जन विरोधी सरकार की संज्ञा देते हुए हर मोर्चे पर विफल बताया। कहा कि सोरेन सरकार कहती कुछ और करती कुछ और है। कथनी करनी में जरा भी मेल नहीं है। कहा कि पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय मानक के तहत आरक्षण की मांग करना कौन सा गुनाह है।

हालांकि पुतला दहन का कार्यक्रम बाजार स्थित आर सी लाल चौक के पास निर्धारित था।किंतु बाद में यह कार्यक्रम एनएच 98 पर सम्पन्न हुआ। मौके पर आजसू के केन्द्रीय प्रशिक्षक दिलीप चौधरी, प्रदेश के नेता बिमलेश पाठक, जिला के संतन मेहता सहित प्रखंड के जितेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र पासवान, राज गौरव, गनपत पासवान, नेता सहित करीब दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।