पलामू : एक ट्रक में भरकर कत्लखाने के लिए ले जाये जा रहे पशुओं सहित ड्राइवर-खलासी को छतरपुर पुलिस ने पकड़ा

Palamu: The driver-cleaner along with the animals being taken to the slaughter house in a truck was caught by the Chhatarpur police

पलामू : एक ट्रक में भरकर कत्लखाने के लिए ले जाये जा रहे पशुओं सहित ड्राइवर-खलासी को छतरपुर पुलिस ने पकड़ा

-- प्रमुख संवाददाता
-- 22 जून 2021

गुप्त सूचना के आधार पर पलामू जिले की छतरपुर पुलिस ने NH98 से अवैध पशु लदे एक ट्रक और उसके ड्राइवर खलासी को पकड़ा है । इस मामले में गड़हनी, जिला भोजपुर, बिहार के मवेशी तस्कर असगर अली, वाहन चालक सहमेर आलम, खलासी महेश यादव, तस्कर मंटू सिंह वाहन मालिक को प्राथमिक अभियुक्त बनाते हुए वाहन चालक और खलासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । छतरपुर पुलिस ने उक्त कार्रवाई सोमवार की रात में की है ।

महीने में औसतन सौ ट्रक मवेशी भेजे जाते हैं बंगाल, लेकिन पकड़े तो कभी कभी ही जाते हैं...

NH98 से होकर हर माह औसतन सौ ट्रक मवेशी अवैध रूप से और क्रूरता पूर्वक बोरे की तरह लादकर बंगाल के कत्लखानों के लिए भेजे जाते हैं । NH98 से होकर बिहार की सीमा में पहुंचने के रास्ते में हाइवे पर 4 थाना- पड़वा मोड़, नावा बाजार, छतरपुर और हरिहरगंज पड़ता है । यह अजीब बात है कि छतरपुर को छोड़कर शेष थानों की पुलिस को इन पशु तस्करों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाती !