देवगन धाम और बारिश से क्षतिग्रस्त हुये पुल-सड़कों की मरम्मति की बावत डीसी से मिले पूर्व सांसद और छतरपुर विधायक

Former MP and Chhatarpur MLA met DC regarding the issue of Devgan Dham and repair of bridge-roads damaged by rain

देवगन धाम और बारिश से क्षतिग्रस्त हुये पुल-सड़कों की मरम्मति की बावत डीसी से मिले पूर्व सांसद और छतरपुर विधायक

-- प्रमुख संवाददाता
-- 7 अगस्त 2021

छतरपुर के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के प्रसिद्ध देवगन धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और धाम को आवश्यक संसाधन और सुविधायें मुहैया कराने को लेकर तथा बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुये छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पुल पुलिया और सड़कों की अति शीघ्र मरम्मति करवाने को लेकर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार और छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने पलामू उपायुक्त से मुलाकात की ।

पूर्व सांसद मनोज कुमार ने बताया कि विगत दिनों भारी वर्षा के कारण विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पुल पुलिया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिसके कारण संबद्ध इलाकों और गावों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है । छतरपुर, पाटन, नौडीहा बाजार तथा पड़वा प्रखंड क्षेत्र में ऐसे सभी क्षतिग्रस्त सड़कों और पुल पुलिया की मरम्मति हेतु विधायक जी ने पलामू उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर इनकी अतिशीघ्र मरम्मति करवाने की मांग की है ।

उन्होंने बारिश में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का आकलन कर  प्रभावितों को उचित लाभ दिलाने का आग्रह भी पलामू डीसी से किया है । डीसी ने उपरोक्त सभी मांगों को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया है ।

पूर्व सांसद ने बताया कि काफी दिनों से पाटन बीडीओ का पद रिक्त होने के कारण विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। माननीय विधायक महोदया ने पलामू से मांग की कि जब तक किसी की पोस्टिंग नहीं हो जाती है, तब तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किसी अन्य प्रखंड के बीडीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया जाए ताकि विकास और जनता का काम प्रभावित न हो । इस बावत उपायुक्त महोदय के द्वारा तुरंत सम्बंधित कार्यालय को आदेश दिया गया ।

देवगन धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और आवश्यक सुविधाओ से लैस करने के संबंध में भी उपायुक्त महोदय से आवश्यक विचार विमर्श हुआ । उन्होंने कहा कि उक्त स्थल को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश करेगा ‌।