पलामू : दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म : बच्ची का होगा डीएनए टेस्ट

पलामू : दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म : बच्ची का होगा डीएनए टेस्ट

यह पलामू जिले के नावायजपुर थानाक्षेत्र की कुछ माह पुरानी घटना है । एक नाबालिग बच्ची अपने पड़ोसी के यहां पीने का पानी लेने रोज जाया करती थी । जिस व्यक्ति के यहां बच्ची पानी लाने जाती थी, उसी 46 वर्षीय कुकर्मी ने बच्ची के साथ कई बार कुकर्म किया । उसने ये बात बच्ची को किसी को न बताने की धमकी दी थी । लेकिन बच्ची जब गर्भवती हो गई और उसका पेट बाहर निकल आया तो राज पर्दाफाश हुआ । आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है । लड़की के पिता द्वारा दुष्कर्म की एफआईआर होने के बाद से पीड़िता बालिका गृह में ही रह रही थी । बीती रात प्रसव पीड़ा के बाद नाबालिग को एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है ।


पलामू पुलिस नवजात की डीएनए टेस्ट करायेगी और यह पुख्ता किया जाएगा कि बच्ची आरोपी से ही हुई है ! कानूनन बालिग होने के बाद पीड़िता बच्चे के बारे में फैसला लेगी । तबतक नवजात और नाबालिग मां को बालिका गृह में ही रखा जाएगा । जिला बाल संरक्षण विभाग जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहा है । पलामू में दुष्कर्म पीड़िता की मां बनने की यह तीसरी घटना है ।