ऐसे हुआ पलामू के जिला में ध्वजारोहण कार्यक्रम : सभी ने कहा कि तिरंगा और गणतंत्र अमर रहे

ऐसे हुआ पलामू के जिला में ध्वजारोहण कार्यक्रम : सभी ने कहा कि तिरंगा और गणतंत्र अमर रहे


-- समाचार डेस्क
-- 15 अगस्त 2022

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2022 को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर डीआईजी राज कुमार लकड़ा, उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार चंदन कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त समीरा एस, प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, आयुक्त के सचिव मतियस विजय टोप्पो, आयुक्त के अवर सचिव अरविंद कुमार, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक शिवनारायण साह, प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के उप निदेशक आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन,  जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला सहित पलामू प्रमंडल एवं जिला के अन्य अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

समाहरणालय परिसर में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण

73 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने  समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया । समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के मौके पर उपायुक्त- सह-जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा नगर आयुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता सह- सहायक दंडाधिकारी आशीष अग्रवाल, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, नजारत समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह सहित समाहरणालय के सभी पदाधिकारी एवम कर्मी मौजूद थे ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पलामू क्लब व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में किया ध्वजारोहण

73वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर उपायुक्त श्री शशि रंजन ने पलामू क्लब, मेदिनीनगर में भी झंडा फहराया । पलामू क्लब परिसर में ध्वजारोहण के दौरान पलामू क्लब के सदस्य उपस्थित थे । इस दौरान उपायुक्त ने साईकल चालक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साइकिल चालक सुतातवा रिजु 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 73 किलोमीटर को साईकल यात्रा करेंगे । यहां सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे । पलामू क्लब में ध्वजारोहण के उपरांत उपायुक्त भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पहुंच कर वहां भी ध्वजारोहण किया । इस दौरान सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल समेत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे ।

परेड में जिला महिला सशस्त्र बल को मिला प्रथम पुरस्कार

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में परेड का बेहतर प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों को पुरस्कृत किया गया । जिला महिला सशस्त्र बल   को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया । जबकि ब्राह्मण उच्च विद्यालय(एन सी सी)को द्वितीय एवं जिला सशस्त्र बल को तृतीय पुरस्कार मिला । इसके अलावा बैंड की बेहतर प्रस्तुति के लिये मिशन बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं एवं राष्ट्रगान के लिए  राष्ट्रीय बालिका केजी उच्च विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । इसी तरह ड्रोन के माध्यम से झंडा फहराने के लिये मोहम्मद अकबर को भी पुरस्कृत किया गया । साथ ही साथ कार्यक्रम की बेहतर संचालन के लिये एंकर शालिनी को भी सम्मानित किया गया ।

झांकी में हेल्थ विभाग रहा अव्वल

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अलग-अलग थीम पर आधारित विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी । इस दौरान हेल्थ विभाग को प्रथम पुरस्कार दिया गया वहीं समाज कल्याण विभाग को द्वितीय तो कोरोना काल में बेहतर कार्य करने हेतु पलामू पुलिस की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला ।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी किया गया सम्मानित

समारोह में तरहसी बीडीओ को अपने तरहसी प्रखंड में 18 वर्ष से अधिक लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने हेतु सम्मानित किया गया । इसी तरह कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन एवं समुचित व्यवस्था के लिए डॉ अनूप कुमार सिंह को भी पुरस्कृत किया गया । वहीं पंजाब नेशनल बैंक में हुए लॉकर घोटाले का उद्भेदन करने के लिये शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महता एवं नकुल शाह को भी सम्मानित किया गया । इसी तरह मिशन शहरी के नगर प्रबंधक समिता भगत,सदर प्रखंड के एएनएम ममता एक्का,‌ गोइंडी ग्राम की सेविका चंद्रमुखी देवी व सेलारी की सहायिका गायत्री देवी को इनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया । पेट्रोल सब्सिडी योजना के दो लाभुकों को सांकेतिक तौर पर चेक देकर योजना का शुभारंभ किया गया ।