हरिहरगंज मिडिल स्कूल के समीप ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर : 4 मजदूरों ने दम तोड़ा और  5 घायल

हरिहरगंज मिडिल स्कूल के समीप ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर : 4 मजदूरों ने दम तोड़ा और  5 घायल


-- कविलास मंडल
-- 31 दिसंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू ) । शहरी क्षेत्र के मेन रोड एनएच 98 स्थित मध्य विद्यालय के समीप शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को ले जा रहे पिकअप वैन में टक्कर मार दी । जिससे पिकअप पर सवार तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 6 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें हरिहरगंज सीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए मेदनीनगर रेफर कर दिया गया है । सूचना है कि इसमें एक और मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है ।

मृतकों में पांकी थाना के जीरो गांव निवासी कालू कुमारी, रीता कुमारी तथा कमलेश भुईया शामिल हैं । जबकि बसंती कुमारी, नीलम कुमारी, बिंदेश्वर सिंह, बबलू भुईयां, विनोद भुईयां तथा सूर्यबिहारी सिंह को बेहतर इलाज के लिए तत्काल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त सभी मजदूर बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत ओबरा थाना के सिहौड़ा  गांव से धान काट कर पिकअप बीआर 26 जीए 2268 से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी उस स्थान पर छतरपुर से औरंगाबाद की ओर केला लाद कर जा रहे ट्रक बीआर 26 जीबी 4812 ने अनियंत्रित होकर पिकअप में टक्कर मार दी वही टक्कर मारने के बाद कुछ दूरी पर जाकर वह ट्रक बिजली खंभे से टकराते हुए पलट गई।

उधर इस घटना की सूचना होते ही आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में इकट्ठा होकर घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया वहीं सूचना के बाद बीडीओ जयप्रकाश नारायण , सीओ वासुदेव राय , पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास दल बल के साथ पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया। मौके पर राजद नेता कमलेश कुमार यादव , एनसीपी के मो असलम सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवारों की साहायता की।इस दुर्घटना के बाद एनएच 98 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसे पुलिस आवागमन सामान्य बनाने में लगी हुई है।