पलामू डीसी शशि रंजन ने अवैध तरीके से अपने रिश्तेदारों को पलामू के छतरपुर में दिलवाया खनन लीज : भाजपा

पलामू डीसी शशि रंजन ने अवैध तरीके से अपने रिश्तेदारों को पलामू के छतरपुर में दिलवाया खनन लीज : भाजपा

-- प्रमुख संवाददाता
-- 15 मई 2022

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके अवैध खनन लीज को लेकर पलामू डीसी शशि रंजन पर जबरदस्त निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पलामू डीसी ने अवैध तरीके से अपने रिश्तेदारों को खनन लीज दिलवाया । उन्होंने कहा कि 'मेसर्स मां विध्यवासिनी टूल्स' और 'मेसर्स प्राइम स्टोन' के नाम से पलामू डीसी ने अपने दो रिश्तेदारों को खनन लीज दिया । मामला छिपाने के लिए ये लीज किसी और के नाम दिये गये । लीज देने के लिए छतरपुर इलाके के आदिवासियों की जमीन चुनी गयी । उन्होंने कहा कि यह अंधेरगर्दी है ।

दीपक प्रकाश ने कहा कि डीसी के दोनों रिश्तेदार बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं और ये डीसी के ससुराल पक्ष से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों को डीसी ने पलामू में 4.17 एकड़ क्षेत्र में फैले पत्थर खनन का लीज दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि पलामू डीसी इस मामले में अपने स्थिति को स्पष्ट करें, नहीं तो पार्टी इनके खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाएगी।

सिंघल के करीबी ने भी पत्नी के नाम पर ली लीज

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेएसएमडीसी की चेयरपर्सन रही निलम्बित आईएएस पूजा सिंघल के काफी करीबी अशोक कुमार जो वहां अनुबंध पर कार्यरत हैं, ने भी अपनी पत्नी के नाम पत्थर लीज लिया है। वे बालू टेंडर भी मैनेज करते रहे हैं । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईडी की रडार में आई सिंघल के नजदीकी अशोक कुमार वैसे तो पलामू के प्रोजेक्ट अफसर हैं, लेकिन ये गढ़वा में बालू टेंडर मैनेज करने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। इस बात का भाजपा को पुख्ता सबूत मिला है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जांच एजेंसी ईडी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में अशोक कुमार से गहन पूछताछ कर मामले की जांच करे ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद एक बार फिर से रांची से लेकर पलामू तक में हलचल तेज हो गयी है । बताते चलें कि पलामू में पत्थर खदानों के लीज देने में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की जांच से सम्बद्ध अनुरोध को लेकर अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से हाईकोर्ट में एक पीआईएल पहले ही दायर हो चुका है ।