पिछले 18 साल से शिक्षण कार्य से गायब थे सहायक शिक्षक: पलामू डीसी ने किया बर्खास्त

पिछले 18 साल से शिक्षण कार्य से गायब थे सहायक शिक्षक: पलामू डीसी ने किया बर्खास्त


-- अरूण कुमार सिंह

जनहित के लिए त्वरित निर्णय लेने के लिए बहुचर्चित पलामू डीसी ने मेदिनीनगर शहर के बंगाली कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित सहायक शिक्षक बिनोद प्रजापति को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है । यह निर्णय डीसी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिया गया । उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक सह सचिव शिक्षा स्थापना समिति को उक्त शिक्षक की बर्खास्तगी से संबद्ध सभी कागजी प्रक्रियाओं को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया है ।

वर्ष 2005 से ही गायब थे शिक्षक बिनोद प्रजापति, रांची में करते थे वकालत

दरअसल, सहायक शिक्षक बिनोद प्रजापति के पिछले 18 वर्ष से अनुपस्थित रहने के संबंध में उपायुक्त को विभिन्न माध्यमों से शिकायतें मिली थीं । इसके बाद उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच करवायी । जांच में पाया गया कि बिनोद प्रजापति 2005 से विद्यालय आये ही नहीं हैं । वे रांची में वकालत का कार्य करते हैं । इसके बाद उपायुक्त श्री दोड्डे ने सहायक शिक्षक बिनोद प्रजापति को सेवा मुक्त करने का आदेश दिया ।

पहले भी दर्जनों कर्मचारियों पर गिर चुकी है गाज

इसके पूर्व भी जनहित के कार्यों को नजरअंदाज करने, ड्यूटी न करने आदि शिकायतों पर पलामू डीसी ने दर्जनाधिक कर्मचारियों और शिक्षकों को सस्पेंड और बर्खास्त किया है ।